ChhattisgarhINDIAखास-खबर
गणतंत्र दिवस और महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित
AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस और 30 जनवरी महात्मा गांधी निर्वाण दिवस अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया है। इस दौरान जिले मे स्थित सभी प्रकार मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी। इसके तहत जिले में स्थित एफएल 3 बार, देशी मदिरा दुकान सीएस 2 (घघ) खैरागढ़, छुईखदान, गण्डई एवं विदेशी मदिरा दुकान एफएल 1 (घघ) खैरागढ़, छुईखदान, गंडई एवं देशी मदिरा दुकान सीएस 2 (घघ-कंपोजिट) मुढ़ीपार एवं साल्हेवारा को 26 जनवरी 2025 एवं 30 जनवरी 2025 को सम्पूर्ण दिवस पूर्णतः बंद रखने हेतु शुष्क दिवस घोषित किए ह। उक्त तिथि में जिले की समस्त देशी व विदेशी मदिरा दुकानें बंद रखी जाएगी तथा मदिरा का विक्रय पूर्णतः बंद रहेगा।