जिला सेलून व्यापारी संघ के जिलाध्यक्ष निर्वाचित हुए भगत राम श्रीवास और कवर्धा शहर अध्यक्ष निर्वाचित हुए राजू श्रीवास

पंडरिया –
जिला सर्व नाई सेन समाज कबीरधाम के द्वारा आज जिला सेलून व्यापारी संघ के नवीन कार्यकारिणी की निर्वाचन किया गया जिसमे जिला सचिव श्री अश्वनी श्रीवास व जिलाउपाध्यक्ष श्री नन्द श्रीवास जी निर्वाचन अधिकारी के रूप में प्रक्रिया पूर्ण कराया
सर्वप्रथम उपस्थिति सर्व नाई समाज के सदस्यों द्वारा माँ भारती व श्री सेन जी महाराज के प्रतिमा की पूजा अर्चना किया गया तत पश्चात निर्वाचन अधिकारियो द्वारा निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारम्भ किया गया
जिसमे श्री भगत राम श्रीवास जी जिलाध्यक्ष निर्वाचित हुए और श्री राजू श्रीवास जी शहर अध्यक्ष निर्वाचित रहे
*सेलून संघ चुनाव संपन्न: नई कार्यकारिणी घोषित*
*दिनांक – 13 मई 2025, मंगलवार | स्थान – कवर्धा*
सेलून संघ का चुनाव उत्साह और सौहार्द्र के वातावरण में सम्पन्न हुआ। जिले एवं शहर स्तर की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। चुने गए पदाधिकारी निम्नानुसार हैं:
*जिला कार्यकारिणी:*
*जिलाध्यक्ष:* भगत श्रीवास
*जिला सचिव:* मनहरण सेन
*उपाध्यक्ष* : रामनाथ सेन
*शहर कार्यकारिणी* :
*अध्यक्ष* : राजू श्रीवास
*सचिव* : दीपक श्रीवास
*उपाध्यक्ष* : राजेश सेन, दानेश सेन
*कोषाध्यक्ष* : महेंद्र श्रीवास
निर्वाचन अधिकारी अश्वनी श्रीवास (जिला सचिव)नंद श्रीवास(जिला उपाध्यक्ष) ने सभी निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए माल्यार्पण और प्रमाण पत्र देकर नवीन कार्ययोजना हेतु शुभकामनायें दिए
इस अवसर पर कवर्धा जिले के समस्त सेलून व्यवसायियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
