AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG
🔴 पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार 01 वर्ष से अधिक अवधि के लंबित अपराधों का अभियान चलाकर शीघ्र निराकरण हेतु दिए गए निर्देश।
🟠 वर्षान्त के मद्देनजर लंबित प्रकरणो का अधिक से अधिक निकाल करना सुनिश्चित करे।
🟢 महिला एवं बाल अपराधों का समय-सीमा में निराकरण के संबंध में दी गई हिदायत।
जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला केसीजी में दिनांक 26/11/2024 को पुलिस अधीक्षक महोदय त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) जिला केसीजी0 के द्वारा वर्तमान समय में हो रही घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नितेश कुमार गौतम अति0 पुलिस अधीक्षक व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ, गंडई़ लालचंद मोहले एवं थाना प्रभारियों की संयुक्त मीटिंग लिया गया मीटिंग दौरान अपराध नियंत्रण के संबंध में समस्त थाना प्रभारियों को नवीन कानून को ध्यान में रखते हुये थानों में लंबित अपराधो एवम शिकायतो को शीघ्र निकाल करने कहा गया साथ ही रोड ऐक्सिडेंट मामले में आईरेड पोर्टल एवम वीडियो ग्राफी करने हेतु विशेष हिदायत दिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय जी ने साइबर संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ग्रामों एवं कस्बो में समर्थ अभियान के तहत अधिक से अधिक साइबर जागरूकता, नवीन कानून के बारे में लोगो को जागरूक करे स इसके अतिरिक्त साइबर संबंधी अपराधो के बारे में लगातार ठगे जा रहे आम जनता के समस्याओं का निराकरण करे । थानों में पंजीबद्व अपराधों , शिकायतों, मर्ग, को अधिक से अधिक निकाल करें। लंबित चालानो को माननीय न्यायालय में अविलम्ब पेश करें। समर्थ अभियान के तहत आम जनता को यातायात नियमों एवं साइबर संबंधी जानकारी प्रदान करें। अपराध नियत्रंण हेतु पूर्व में गिरफ्तार व्यक्तियों के फिन्गर प्रिन्ट एवम संदिग्ध व्यक्तियों की तस्दीक करने हेतु सक्त हिदायत दिया गया। एवं अवैध तरीके के कर रहे शराब माफियाओ एवं गांजा तस्करों के विरूद्व लगातार कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। जिससे की आम जनता परेशान न हो। वहीं सड़क दुर्घटना में नियंत्रण हेतु चौक चौराहों पर बेहतर पुलिसिंग कर अनियंत्रित गाड़ियों पर नियंत्रण करने एवं यातायात नियमो का पालन किया जा सके इसके बारे में विशेष समझाईस दी गई। उपरोक्त मीटिंग में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय शाखाओं के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थें।