AP NEWS AAP ki awaaz vishwhwaraj Tamrakar District Byoro Chief KCG
सांसद संतोष पांडे और विधयाक यशोदा वर्मा भी रहें उपस्थित
खैरागढ़ 23 अगस्त 2024//
जिले के प्रभारी एवं वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने समीक्षा बैठक ख़त्म होने के बाद पीएम जनमन लाभार्थी संतृप्ति शिविर रथ को हरी झंडी दिखाकर जिला कार्यालय परिसर से रवाना किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री देवांगन ने पीवीटीजी योजना के तहत दो हितग्राही को पूर्णतः आवास प्रणाम पत्र और 4 लोगों को जाति प्रमाण का वितरण किया। जिले के प्रभारी लखन लाल देवांगन, सांसद संतोष पांडे एवं विधायक यशोदा वर्मा को बुनकर सोसायटी समिति द्वारा निर्मित शॉल भेंट की गई गई। कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा और पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल भी उपस्थित रहें। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री देवांगन ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) योजना का क्रियान्वयन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में अगस्त 2023 से किया जा रहा है। इसका उद्देश्य अति पिछडी विशेष जनजाति “बैगा” को केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाकर उनके चिन्हांकित बसाहटो को संतृप्त किया जाना है। जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के विकासखण्ड छुईखदान में कुल 47 बैगा बसाहटों का चिन्हांकन किया गया है। जिसमें कुल 1589 परिवार एवं 4817 बैगा सदस्य निवासरत है। इन बसाहटों को योजना अंतर्गत मूल रूप से दो प्रकार की गतिविधियाँ पहला-तात्कालिक जिसमें आधार कार्ड, जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, आदि का पंजीयन किया जाना है। दूसरा मूलभूत सुविधाएं जिसमे 9 विभागों की 11 गतिविधियाँ शामिल है जैसे आवास, सड़क, नल से जल, विद्युत, सोलर ऊर्जा, आंगनबाडी केन्द्र, प्राथमिक शाला, बहुउद्देशीय केन्द्र, छात्रावास, वनधन केन्द्र आदि की सुविधाएं दिया जाना है। पीएम जनमन योजना के तहत द्वितीय चरण में लाभार्थी संतृप्ति शिविर का आयेजन 23 अगस्त से 10 सितंबर तक किया जायेगा। जिसमें कुल 10 स्थानों में शिविरों का आयोजन कर कुल 47 बसाहटों के संतृप्ति का कार्य किया जाएगा, जिसमें मुख्यतः आधार कार्ड, राशन कार्ड, जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, जाति प्रमाण पत्र, वन पट्टा, सिकल सेल जांच आदि कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि माह सितंबर के प्रथम सप्ताह में प्रधानमंत्री का संवाद कार्यक्रम मेगा इवेंट के तहत् आयेजित है, जिसका कार्यक्रम छुईखदान में आयेजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में टू-वे कनेक्टिवीटि की व्यवस्था भी कि जायेगी। इस अवसर पर डीएफओ आलोक तिवार, अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टर द्वय सुरेन्द्र कुमार ठाकुर एवं सुमन राज, खैरागढ़ एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू और छुईखदान एसडीएम रेणुका रात्रे, आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त श्रीकांत शुक्ला सहित जनप्रतिनिधिगण एवं जिला अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।