विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आवासीय विद्यालय पोलमी मे बनाई गई छ्त्तीसगढ़ की व्यंजन व दुसरे दिन किया गया आदिवासी क्रांतिकारियों का नाट्य मंचन

Bahadur Soni


पोलमी -: भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है , जनजाति कार्य क्रम जिसके तहत प्रतिदिन विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा ) आवासीय विद्यालय पोलमी मे किया जा रहा है कार्यक्रम जिसमे भारत सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 20/11 /2024 दिन बुधवार को छत्तीसगढ़ की व्यंजन जैसे कोदो कुटकी की खीर ,ठेठरी खुर्मी व चीला रोटी बनाने की आयोजन प्रत्येक छात्रवास स्तर पर करना सुनिश्चित की गई थी । जिसके तहत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आवासीय विद्यालय पोलमी के द्वारा छत्तीसगढ़ की व्यंजन जैसे कोदो की खीर बनाई गई ,बच्चों के द्वारा ठेठरी खुर्मी व चीला रोटी बनाई गई , 21/11/ 2024 दिन गुरूवार को बच्चों के द्वारा हास्यप्रद , शिक्षाप्रद , तथा आदिवासी क्रांतिकारी पर नाटक किया गया । जिसमे विद्यालय के सभी शिक्षक , शिक्षिका , प्राचार्य अधिक्षक , अधीक्षिका रहे उपस्थित तथा बड़े ही आनन्द से किया गया कार्यक्रम ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कवर्धा बोडला:- एसबीआई बोड़ला में 5.58 लाख रुपए की गड़बड़ी फर्जीवाड़े की जांच करने बिलासपुर से आई थी टीम।

एसबीआई बोड़ला में 5.58 लाख रुपए की गड़बड़ी- मृतक के खाते में भी 1.90 लाख ट्रांसफर कर दिए। AP न्यूज विकाश सोनी| बोड़ला भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बोड़ला ब्रांच में 5.58 लाख रुपए की गड़बड़ी सामने आ रही है। मृत व्यक्ति के खाते में जमा पंजी को अज्ञात व्यक्ति […]

You May Like

You cannot copy content of this page