घटिया नहर निर्माण को तोड़ कर दोबारा बनाने दी हिदायत

सख्ती • मैनपुरा में जांच करने पहुंचे कलेक्टर

पंडरिया: नगर से सटे ग्राम मैनपुरा में क्रांति जलाशय से डोमसरा तक नहर निर्माण में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। निर्माण में मिट्टीयुक्त रेत का इस्तेमाल किया जा रहा है। दैनिक भास्कर में शनिवार को निर्माण में भ्रष्टाचार की खबर प्रकाशित हुई। इस पर कलेक्टर गोपाल वर्मा निरीक्षण करने पहुंचे।
ग्राम मैनपुरा में निर्माण स्थल पर पहुंचकर उन्होंने निर्माणाधीन नहर की जांच की। गुणवत्ताहीन निर्माण को लेकर कलेक्टर ने ठेकेदार और जल संसाधन के अफसरों को फटकार लगाई। घटिया निर्माण को तोड़कर पुनः बनाने की हिदायत दी है। निर्माण में उपयोग किए जा रहे रेत और अन्य मटेरियल का सैंपल जांच कराई गई। कलेक्टर ने गुणवत्ता पूर्वक नहर नाली का निर्माण करने कड़े निर्देश दिए हैं। जल संसाधन विभाग के एसडीओ कौशल किशोर शर्मा ने बताया कि कलेक्टर ने पुल को चौड़ा करने, रेत को बदलने व खराब नाली निर्माण को तोड़कर पुनः बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इस पर कार्रवाई की जा रही है।
कलेक्टर को चकमा देने खराब रेत को छिपाने की कोशिशः नहर निर्माण में बजरीनुमा व मिट्टी युक्त रेत का
इस्तेमाल किया जा रहा था। जिसे स्थानीय हाफ नदी से निकाल कर लाए थे। निर्माण स्थल पर शुक्रवार शुक्रवार को बजरी वाला रेत डंप था। जांच के लिए पहुंचे कलेक्टर को चकमा देने के लिए ठेकेदार ने उक्त रेत को छिपाने की कोशिश की। घटिया रेत के ऊपर महासमुंद से मंगाई रेत को डाल कर छिपा दिया था। ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने ऊपर की रेत को हटाकर देखा तो नीचे बजरी व मिट्टीयुक्त रेत निकली।