शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का जिले में बेहतर क्रियान्वयन करें – कलेक्टर

शैक्षणिक संस्थाओं में 06 अगस्त को प्रथम पालक-शिक्षक मेगा संकुल बैठक का होगा आयोजन

समय सीमा की बैठक संपन्न

खैरागढ़ 05 अगस्त 2024// कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने आज जिला कलेक्ट्रेट में समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागों के कामकाज की गहन समीक्षा की। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को शासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का जिले में बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को दिलाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र 2024-25 के अंतर्गत समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में प्रथम पालक-शिक्षक मेगा संकुल बैठक 06 अगस्त को जिले के संकुलों में आयोजित किया जाएगा। जिसमें जिला एवं विकासखंड स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की अनिवार्य रूप से भागीदारी सुनिश्चित किये जाने हेतु डीईओ को निर्देश दिए।

शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों का निरीक्षण करने के दिए निर्देश कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों में निरीक्षण हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को मेंटर नियुक्त किया गया है। सभी अधिकारी जिम्मेदारीपूर्वक अपने अपने स्कूलों का भ्रमण कर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भर के संबंधित विभाग में जमा करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से जिले में कितने स्कूली छात्र-छात्राओं का आय जाति प्रमाण पत्र बन चुके है, कितने का प्रमाण पत्र बनाना शेष है तथा विद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की दर्ज संख्या आदि की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जर्जर स्कूल भवनों में बच्चों को नहीं बैठाए। बच्चों को सुरक्षित स्थान में बैठाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करें। उन्होंने 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारी करने के लिए निर्देशित किया।

स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन हेतु जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करें कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाने सभी अधिकारी जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करें। उन्होंने आयोजन हेतु तैयारियों के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को परस्पर सामन्जस्य और समन्वय के साथ सौंपे गए दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करें। इस अवसर अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, सयुक्त कलेक्टर द्वय सुरेंद्र कुमार ठाकुर,  सुमन राज, एसडीएम छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे, एसडीएम खैरागढ़  टंकेश्वर प्रसाद साहू सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नवप्रवेशी छात्र,छात्राओं का हुआ दीक्षारंभ कार्यक्रम

खैरागढ़ 5 अगस्त 2024// इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ में दिनांक 05 अगस्त 2024 को नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का दीक्षारंभ कार्यक्रम संपन्न हुआ। नवप्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत संगीत संकाय के विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय कुलगीत एवं राजगीत से प्रारंभ किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि  […]

You May Like

You cannot copy content of this page