BIG NewsChhattisgarhखास-खबर
मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चौरसिया के पति आईटी की सीलबंदी के बाद पहुंचे घर, जानिए कार्रवाई को लेकर क्या कहा…

दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया के पति सौरभ मोदी रविवार को अपने भिलाई स्थित निवास पर पहुंचे. भिलाई के जुनवानी स्थित सूर्या रेसीडेंसी में स्थित निवास को आईटी की टीम ने सील कर दिया है.
सौरभ मोदी ने इस दौरान पत्रकारों से चर्चा में आईटी की कार्रवाई को पूर्णत: राजनीतिक बताते हुए कहा कि पूर्व सरकार में पावर में रहे अधिकारी के ऊपर की गई कार्रवाई के परिणाम स्वरूप उनपर कार्रवाई हो रही है. आईटी विभाग ने बिना सूचना के घर सील कर दिया, अब विभाग के अधिकारी सील खोलने के लिए सामने आने के बजाए उनसे चक्कर कटवा रहे हैं.