रानी आहिल्या बाई होल्कर की 300 वी जयंती पर मण्डल कार्यशाला एवं संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित

कुई- कुकदुर -आज दिनांक 27/05/2025 को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर एवं जिला अध्यक्ष के दिशा निर्देश पर भाजपा मंडल कुई कुकदुर में रानी अहिल्याबाई होल्कर के 300 वीं जन्म जयंती के अवसर पर मंडल कार्यशाला एवं संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भुनेश्वर चन्द्राकर जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा ने अपने उद्बोधन में बताया गया कि किस प्रकार रानी अहिल्याबाई होल्कर भगवान शंकर की अनन्य भक्त, नारी सशक्तिकरण की मिसाल, अदम्य साहस, धैर्य, सनातन की रक्षक, भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों की रक्षा एवं जीर्णोद्धार आदि प्रेरणादायी जीवन परिचय प्रस्तुत किये ।
उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति दीपा-पप्पू धुर्वे, पूर्व मंडल अध्यक्ष रतिराम भट्ट, मंडल अध्यक्ष बसंत वाटिया, महामंत्री दशरथ कुंभकार, वरिष्ठ संजय जैन, बहादुर सोनी, दुजराम यादव पूर्व मंडल उपाध्यक्ष मोहित मरावी, विजय मरकाम, भागसिंह मरावी, मंडल उपाध्यक्ष भगऊराम धुर्वे, द्वारिका विश्वकर्मा पार्वती सुनहले, मंत्री रामगोपाल वट्टी, नरेश प्रजापति, मधुर सिंह, परमेश्वरी बैगा, पार्वती मसराम, युवा मोर्चा से यशवंत श्रीवास, राकेश पंद्राम , विजय गढे़वाल, रोहित परस्ते, अमित डड़सेना, धनुष मरकाम, भरत कुंभकार, रामदुलारी साहू, छोटू श्याम, शोभाराम, नीलकमल, सुरेश, सोनसाय, श्याम सिंह, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


