ChhattisgarhDurgखास-खबर
भीषण गर्मी के चलते आम जन को राहत देने ,धमधा पत्रकार संघ ने की ठंडा पानी का व्यवस्था


दुर्ग धमधा : दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ धमधा के द्वारा इस भीषण गर्मी को देखते हुए ,आम जानो का प्याश बुझाने के लिए धमधा के बस स्टैंड में ठंडा पानी का व्यवस्था किया गया है !

इस मौके पर धमधा के जनप्रतिनिधि पार्षद मालिक मोहम्मद कुरैशी, संघ के अध्यक्ष निकेत ताम्रकार, विधायक प्रतिनिधि आरुणि दानी ,पत्रकार राम कुमार यादव,सुधीर ताम्रकार,महेंद्र ताम्रकार, डुलेश्वर साहू,करण ताम्रकार,मुकुल यादव सहित आम जन मौजूद रहे।
लोगो ने कहा इस भीषड़ गर्मी में ठंडे पानी की व्यवस्था करने के लिए पत्रकारों का साधुवाद कहा!