ChhattisgarhKabirdham

बोड़ला विकासखंड के ग्राम पंचायत प्रभा टोला में सतनामी समाज द्वारा आयोजित सतनामधूनी कार्यक्रम में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर

बोड़ला विकासखंड के ग्राम पंचायत प्रभा टोला में सतनामी समाज द्वारा आयोजित सतनामधूनी कार्यक्रम में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर

बोड़ला विकासखंड के ग्राम पंचायत प्रभा टोला में सतनामी समाज द्वारा आयोजित सतनामधूनी कार्यक्रम में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर

कवर्धा/बोड़ला : मंगलवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं कवर्धा विधानसभा के विधायक मोहम्मद अकबर ने बोड़ला विकासखंड के ग्राम पंचायत प्रभाटोला में सतनामी समाज द्वारा आयोजित सतनामधूनी कार्यक्रम में शामिल हुए एवं क्षेत्र के गरीब 12 परिवार को स्वेच्छानुदान राशि चेक के रूप में प्रदान किया गया।

कैबिनेट मंत्री अकबर ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अपनी घोषणा पत्र को लगातार एक के बाद एक पूरा करते जा रहे हैं उसी क्रम कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीजा से 2 दिन पहले महिला स्व सहायता समूहों का 12.77 करोड़ रुपए का ऋण माफ करने की घोषणा की है पोला के इस अवसर पर की गई इस घोषणा से सरगुजा से लेकर बस्तर तक सक्रिय हजारों महिला स्व सहायता समूहों को फायदा होगा एससे न केवल उन्हें आर्थिक बोझ से मुक्ति मिलेगी, बल्कि समूह के काम को भी आगे बढ़ाने में सफल होगी।

छत्तीसगढ़ के भूमिहिन प्रत्येक मजदूर परिवार को मिलेगा सालाना 6 हजार रूपएः- मंत्री मोहम्मद अकबर

केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के लाभ के लिए आवदेन करने के लिए आग्रह किया।

कैबिनेट मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से नई सरकार बनी है तब से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ को मूल मंत्र मानते हुए प्रदेश में छत्तीसगढ की मूल कला,संस्कृति, वेश भूषा, आपसी भाई-चारे और सौदर्ह को पुर्नजीवित कर पहचान देने का काम किया जा रहा है।

मंत्री श्री अकबर ने अपने उद्बोधन से पहले उनके सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए उनके हित में फैसला लेने के लिए भरोसा भी दिलाया है। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार हमेशा से गांव-गरीब,किसानां, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं तथा सर्व समाज के कल्याण और उनके आर्थिक उत्थान के हित में योजनाएं बना रही है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के बाद अब प्रदेश के भूमिहिन मजदूरों को न्याय दिलाने की बारी है, इसलिए अब उनके कल्याण के लिए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के छत्तीसगढ़ सरकार योजना बनाई है। इस योजना के तहत अब प्रदेश के प्रत्येक भूमिहिन मजदूर परिवार को सलाना 6 हजार रूपए देने का निर्णय लिया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश के सभी भूमिहिन परिवार को आवेदन देना होगा। आवेदन देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और आगामी 30 नवम्बर तक आवेदन लिए जाएंगे। उन्होने कहा कि अपने ग्राम सचिव, पटवारी से संपर्क कर योजना की जानकारी लकरे और आवेदन कर सकते है।

मंत्री श्री अकबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने 26 बड़े-बड़े वायदा पूरा कर लिया है। उन्होने कहा कि अब प्रदेश के महिला स्वसहायता समूहों को भी उनके कर्ज से मुक्त करते हुए उनके कर्जा माफ कर लिया है। अब वह नए सिरे से पुनः अपने व्यवसाय शुरू कर सकते है, इसके लिए उन्हे छत्तीसगढ़ सरकार हर संभव मदद करेंगी। उन्हांने कहा कि राज्य के प्रत्येक पंजीकृत किसानों को हर साल राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रति एकड़ 9 हजार रूपए धान का अदान राशि दिया जाएगा। उन्होने मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में किए गए सभी बड़े जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी ।ग्रामीणों द्वारा माननीय मंत्री का फूल माला श्रीफल एवं साल से पूरा सतनामी समाज के कार्यकर्ता एवं युवा कार्यकर्ता जोड़ सोर से स्वागत किया गया।

उक्त कार्यक्रम में उपस्थित कन्हैया अग्रवाल छत्तीसगढ़ शासन क्रेडा के सदस्य,नीलकंठ चंद्रवंशी जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कवर्धा, कलीम भाई जान सदस्य महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना छत्तीसगढ़, पीतांबर वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बोड़ला, तुका चंद्रवंशी जिला पंचायत सदस्य कवर्धा, विजय ठाकुर जनपद सदस्य बोड़ला,अमर सिंह वर्मा जिला अध्यक्ष सरपंच संघ कवर्धा, अशोक सिंह ठाकुर पार्षद कवर्धा, गणेश गुप्ता सरपंच प्रभा टोला, अमित अवस्थी जिला महामंत्री कवर्धा, वीरेंद्र जांगड़े युवा कांग्रेस, सुधांशु बघेल एनएसयूआई कार्यकर्ता, गोरेलाल जिला मीडिया प्रभारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बोड़ला, नरेंद्र चंद्रवंशी महामंत्री बोड़ला, धनराज वर्मा, नारद चंद्रवंशी ,अमित वर्मा, गौतम जांगड़े, बालक दास, नंदू भाई, राम अवतार चतुर्वेदी जी, मोती डहरिया एवं कांग्रेस के युवा एवं समस्त कार्यकर्ता एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page