ग्राम पंचायत अचानकपुर के प्राथमिक शाला जीराटोला में चल रहे समर कैंप का समापन


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
प्राप्त जानकारी अनुसार जिला केसीजी छुईखदान के ग्राम पंचायत अचानकपुर के प्राथमिक शाला जीराटोला में समर कैंप लगाया गया जो की 26 मई से 01 जून तक चला जिसमें बच्चो को,शिक्षित, जागरूक, तर्कशील, संस्कारवान बनाना ऐसे विभिन्न शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा जिसमे 7 दिवसीय समर क्लास में बच्चो को बुनियादी अभिवादन और अभिव्यक्तियां,अक्षर संख्या हस्ताक्षर जैसे रोल प्ले, फ्लेक्स कार्ड,देशभक्ति नारा,वर्चुअल शहर भ्रमण,वास्तविक जीवन वार्तालाप अभ्यास जैसे संवाद अभ्यास खरीददारी,रास्ता पूछना,कला,संगीत,चित्रकला, स्थानीय व्यंजन,मसालों,सब्जियों फलों के नाम,संस्कृति की सराहना,सुनने के कौशल का विकास,सशस्त्र बलों के बारे में बताना,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों,कलाकारों,प्रतिष्ठित लोगों आदि से स्थानीय नायकों के बारे में जागरूकता,नदियों,पहाड़ों,ऐतिहासिक स्मारको आदि के नाम जानकर इतिहास,विज्ञान,भूगोल का ज्ञान बढ़ाना अंत में प्रेरणा और समर कैंप का समापन प्रमाण पत्र वितरण कर बच्चों को उत्साहित करना जैसे कार्यों पर कार्य किया जा रहा है इस अवसर पर अतिथि रहे ग्राम पंचायत अचानकपुर सर पंच अमर सिंह मेंरावी,बच्चो के मार्गदर्शक सक्रिय समाजिक कार्यकर्ता मनोज साहू, दीनू कुंभकार सहायक सचिव,तिलक साहू समाजिक कार्यकर्ता,शिक्षिका विद्या चंद्राकार,रानी देवागन,कविता यदु आंगन बाड़ी कार्यकर्ता,शांति साहू सहायिका,मितानिन दीदी राधा लहरें,भोजराम साहू एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।