विकास खंड स्तरीय प्राथमिक शिक्षकों का  ब्लेंडेड मोड  एफएलएन प्रशिक्षण संपन्न

विकास खंड स्तरीय प्राथमिक शिक्षकों का ब्लेंडेड मोड एफएलएन प्रशिक्षण संपन्न


पंडरिया:- राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद रायपुर छत्तीसगढ़ के निर्देशन में प्राथमिक शाला के शिक्षकों को पूरे राज्य में विभिन्न चरणों में ब्लैण्डेड मोड में फाउण्डेशनल लिटरेसी एण्ड न्यूमरेसी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी तारतम्य में कबीरधाम जिले के पण्डरिया विकास खंड में समस्त संकुलों के प्राथमिक शाला के शिक्षकों को 3 ज़ोन- पंडरिया (स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पण्डरिया), कुंडा(शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पेण्ड्रीकला), कुई (शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पण्डरिया) में विभाजित कर प्रत्येक चरण में 60 से 70 का लक्ष्य रखकर 4 चरणों में 800 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। 5 दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण दो चरणों में 4 दिवसीय ऑफलाइन ब्लेंडेड मोड प्रशिक्षण 4 चरणों में आयोजित किया गया। जिसमें पण्डरिया विकास खंड के समस्त प्राथमिक शिक्षकों को विभिन्न चरणों में प्रशिक्षित किया गया।

इसके लिए राज्य स्रोत ग्रुप से एसआरजी शिवकुमार बंजारे, लक्ष्मण बांधेकर तथा जिला प्रशिक्षक समूह उत्तम लॉयल, काशी राम गोयल, भागीरथी चंद्राकर, मोहन शर्मा, धर्मराज साहू, देवलाल साहू, सुरेंद्र नेताम, निर्मल पात्रे, विक्रम जांगड़े आदि डीआरजी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें ऑनलाइन प्रशिक्षण दिनांक 03/06/2024/से 12/06/2024 तक तथा ऑफलाइन प्रशिक्षण दिनांक 13/06/2024/ से 29/06/2024 तक दिया गया। जिसमें बुनियादी भाषा और गणित की मूलभूत बुनियादी कौशल अंतर्गत 3 से 8 वर्ष तक के बच्चों में भाषा के बुनियादी साक्षरता अंतर्गत बच्चों की मातृभाषा में मौखिक भाषा विकास, शब्द पहचान, ध्वनि जागरुकता, डिकोडिंग, ग्रिड पर कार्य, ब्लेंडिंग, पठन तथा लेखन व गणित के बुनियादी कौशल में निपुणता लाने हेतु 7 बुनियादी घटक, गणित के एप्रोच ELPS, मौखिक गणित पर बातचीत, गणित के कौशल, अभ्यास कार्य, गणित के खेल, भाषा व गणित के पाठ्य-पुस्तक, शिक्षक संदर्शिका, अभ्यास पुस्तिका का समायोजन, नवाजतन, ई जादुई पिटारा, स्कूल रेडीनेस, पुस्तकालय, एमएलटी तथा एमजीटी पर प्रशिक्षण दिया गया। एफएलएन प्रकोष्ठ प्रभारी आर.के. पाण्डेय द्वारा ट्रेनिंग की गुणवत्ता का भौतिक मानिटरिंग सतत् रुप से किया गया।

राज्य स्तर से जिला नोडल सुनील कुमार एवं मिलिंद चंद्रा, राज्य कोर ग्रुप से सुमित पाण्डेय, जिला स्तर से डाईट प्राचार्य आर. साहू, डीईओ वाय. साहू, डाईट व्याख्याता डी.के. चंद्रवंशी सहायक संचालक यू.आर. चंद्राकर, डीएमसी विनोद श्रीवास्तव, एपीसी आर.के. चंद्रवंशी, बीईओ जी.पी. बनर्जी, एबीईओ अवनीश जायसवाल, बीआरसी अर्जुन चंद्रवंशी प्राचार्य एन.के. एक्का, सेजेस प्राचार्य जी.आर. साहू, 38 संकुलों के शैक्षिक समन्वयक, जोन प्रभारी विष्णु चंद्राकर, श्री रघुनंदन गुप्ता, श्री दीपक ठाकुर, श्री हमिद उल्ला खान, राज्य स्रोत समूह से एसआरजी के. डिण्डोरे, कमलेश लांझे, मनोज साहू तथा शिक्षक साथी श्री विजेन्द्र सिंह ठाकुर, सुश्री आरती ठाकुर आदि के साझा प्रयासों से प्रशिक्षण सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोटमी चौकी में आयोजित की गई नयी कानून नीति पर प्रचार प्रसार सह जन चर्चा,सराहनीय रहा

कोटमी चौकी में आयोजित की गई नयी कानून नीति पर प्रचार प्रसार सह जन चर्चा,सराहनीय रहा AP न्यूज़ गौरेला पेंड्रा मरवाही : भारत के नए कानून भारतीय दंड संहिता का नाम संशोधित कर भारतीय न्याय संहिता किया गया इस नई कानून के बारे में लोगों को जागरूकता व जानकारी देने […]

You May Like

You cannot copy content of this page