कवर्धा : दशगात्र कार्यक्रम में सम्मिलित हुए-अर्जुन तिवारी
कवर्धा : दशगात्र कार्यक्रम में सम्मिलित हुए-अर्जुन तिवारी
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ प्रतिनिधि :-छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री एवं प्रदेश प्रतिनिधि अर्जुन तिवारी का आज एकदिवसीय दौरा एवं प्रवास कवर्धा एवं पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में रहा जहाँ वे कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
समीपस्थ ग्राम नवघटा में डॉ.राजेन्द्र चन्द्रवंशी-पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कवर्धा (ग्रामीण) के पिताजी स्व.श्री रामफल चन्द्रवंशी जी के दशगात्र कार्यक्रम में सम्मिलित हुए-मृतात्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक-संतप्त परिजनों को (ढांढस बंधाऐं) सांत्वना दिए।
श्री अर्जुन तिवारी तिवारी पुर्व महामंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी रायपुर के साथ श्री महेश केशरी दशरंगपुर,तुकेश्वर साहू पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कवर्धा (ग्रामीण) रोहित गबेल, रामेश्वर गबेल, अशोक कश्यप, किरण शर्मा, रामूलाल चंद्राकर, अवनीश कश्यप, सुरेंद्र दुबे, डॉ.कृष्णा साहू कारेसरा, मणिकांत त्रिपाठी, मनोज, रिकेश केशरवानी, रिजवान खान मंझोली, बद्री चन्द्रवंशी चारभाठा, भरत राजपूत, सुरेश चन्द्रवंशी, भरत चन्द्रवंशी, द्वारिका चन्द्रवंशी, नकछेद चन्द्रवंशी, रवि चन्द्रवंशी, रमेश चन्द्रवंशी, सुकदेव कश्यप, ऋषि साहू, जितेंद्र चंद्राकर, आदि सैकड़ों ग्रामीणजन एवं कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान साथीगण उपस्थित रहे।