ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-1 के सभी ग्राम में महामाया में सहयोग राशि प्रदान कर सहयोग किया

कुई-कुकदुर – जिला पंचायत क्षेत्र और जनपद पंचायत क्षेत्र में सभी ग्राम के महामाया मंदिर और जगत जननी दुर्गा माता का पंडाल 40 जगह में कृष्णा पुसाम द्वारा माता का आशीर्वाद प्राप्त करके नारियल भेंट कर समिति को सहयोग राशि दिया गया जिसमें सभी माता युवा साथी और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
