कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाई मतदाता शपथ

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाई मतदाता शपथ

पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी—कर्मचारी रहे उपस्थित
खैरागढ़, 24 जनवरी 2025//
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार खैरागढ़—छुईखदान—गंडई ज़िला में मतदाता शपथ सभी शासकीय कार्यालयों में दिलाया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रकांत वर्मा ने राजा फतेह सिंह खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारी-कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल भी मौजूद रहें।
कलेक्टर ने कहा कि इस शपथ का उद्देश्य लोकतंत्र की मजबूती और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी को संकल्प दिलाया कि वे निर्भीक होकर, किसी भी प्रकार के प्रलोभन या दबाव से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों सहित उपस्थित जन समूह को मतदाता दिवस की शपथ दिलाते हुए कहा कि “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर में जिले के सभी शासकीय कार्यालयों और शाखाओं में भी कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। इन सभी ने भी लोकतंत्र को मजबूत करने और चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए शपथ ली। इस अवसर पर एडीएम एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी—कर्मचारी उपस्थित थे।
………………………