ChhattisgarhINDIAखास-खबर

सायबर जन-जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत के सी जी पुलिस की मुहिम को मिल रहा आम जन का बेहतर प्रतिसाद

AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BEYRO CHIEF KCG

साइबर-जन-जागरूकता-पखवाड़ा दिनांक 05/10/2024 से 19/10/2024

➡️ राज्यव्यापी जन जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत जिला केसीजी के सभी थाना/चौकी क्षेत्र मे चलाया जा रहा जन-जागरूकता अभियान।

➡️छ0ग0 फिल्म स्टार प्रकाश अवस्थी ने भी के सी जी पुलिस के जागरूकता अभियान में शामिल होकर आमजन को साइबर ठगों से सतर्क रहने किया अपील

➡️जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह एवम अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी के सी जी पुलिस के जागरूकता अभियान में कंधे से कंधा मिलाकर आमजन को साइबर ठगों से सचेत रहने किया अपील

➡️ ऑनलाईन फ्राड होने पर सायबरपोर्टल cybercrime-gov-in या सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने के अलावा अपने निकटतम पुलिस थाना या सायबर सेल को करे रिपोर्ट

➡️ अभियान के पंचम दिवस साइबर सेल द्वारा राजा फतेह सिंह खेल मैदान में आयोजित रास गरबा कार्यक्रम मे अपार जनसमूह को किया गया जागरूक दिनांक 05.10.2024 से 19.10.2024 तक

संपूर्ण केसीजी जिले में शासन के मंशानुरूप पुलिस अधीक्षक केसीजी  त्रिलोक बंसल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन में समर्थ अभियान के तहत सायबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत दिनांक 09.10.2024 को सायबर सेल केसीजी पुलिस द्वारा राजा फतेह सिंह खेल मैदान में सायबर सेल प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व मे अपार जन समुह को साइबर फ्राड के प्रति सचेत किया गया कार्यक्रम की शोभा छ0ग0 फिल्म स्टार प्रकाश अवस्थी ने बढ़ाया। श्री अवस्थी ने जिले की जनता से अपने ही अदांज में सायबर फ्राड से सजग रहने की अपील की कार्यक्रम मे उपस्थित जिला पंचायत राजनन्दगाँव उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह एवम जिला भा ज पा अध्यक्ष खैरागढ़ श्री साहू जी एवम अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी के सी जी पुलिस के मुहिम मे कंधे से कंधा मिलाते हुय आम जन को साइबर ठगों से सचेत रहने का अपील करते हुये जिला पुलिस के अभियान का मुक्त कंठ से प्रंशसा किये जिले के समस्त थाना/चौकी/ द्वारा आमजन एवम वर्तमान मे नवरात्र पर्व पर पदयात्री श्रद्धालुओं एवं मदिरों में श्रद्धालुओं को सायबर अवेयरनेस पाम्पलेट वितरण कर बढ़ते साइबर क्राईम के बारे में बताया गया कि सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर सुरक्षा एवं प्राईवेसी को ध्यान में रखते हुये सावधानी पूर्वक सोशल मीडिया में व्यवहार करै सोशल मीडिया में अनजान लोगो का सत्यापन किये बिना उनका फ्रेंडशीप रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करे। अगर आपको पैसे की जरूरत है ,आप लोन लेना चाहते है ,और अगर ऑनलाईन लोन लेने के बारे में सोंच रहे है तो सावधान हो जाइए। मिनटों में लोन देने वाले ऐप्स के झांसे में आकर लोग बर्बाद हो रहे हैं असल में पूरा एक गिरोह लोगो को ठगने में लगा हुआ है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भी इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन से बचने हेतु अलर्ट जारी किया है। पूरा एक गैंग है, जिसमें ज्यादा अनाधिकृत लोग लगे हैं जिन्हें रिजर्व बैंक से लोन देने का अधिकार नही मिला है, इसके बावजूद वे खुलेआम मिनटों में लोन का ऑफर देकर लोगों को फंसा रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान से ये सारे एप्लीकेशन एक्टिवेट हुए है ,और पैसों की कमी से जूझ रहे लोगो को सस्ते दर पे लोन मुहैया कराने का झांसा देकर अपने जाल में फंसा रहे है। गैंग द्वारा कस्टमर से तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट , आधार कार्ड या पैन कार्ड की कॉपी लेकर तुरंत कुछ मिनटों में ही लोन दे दिया जाता है। जिसे चुकाने के लिए निश्चित समयावधि दी जाती है। अगर एक एप्लीकेशन से ली गई लोन आप चुका नही पाते तो दूसरी एप्लीकेशन का नाम बता कर उसे इंस्टाल करा कर उससे लोन लेकर पिछले लोन की भरपाई करने को कहा जाता है। ग्राहक को गूगल प्ले स्टोर से एप्लिकेशन को डाउनलोड करने को कहा जाता है, ऐप्प को इंस्टाल करते समय ग्राहक, पर्सनल डिटेल (जैसे फोटो गैलरी) और कान्ट्रेक्ट लिस्ट साझा करने की परमिशन एप्लीकेशन को दे देते है जिससे ग्राहक के मोबाइल की पूरी डाटा सारे संपर्क नम्बर सहित चुरा लिया जाता है और ग्राहक को लोन दे दिया जाता है। ग्राहक को विश्वास में लेते है कि उनके अच्छे सिबिल रिकार्ड के कारण ही उनको लोन दिया जा रहा है। ये लोन देने के बाद 30 से 35 प्रतिशत का सालाना ब्याज तो लेते है साथ ही समय पर रकम वापस प्रति दिन 3,000 रुपये तक की पेनाल्टी की रकम भी वसूलते है। ये खुद ही लोन के पैसा वापस देने के लिए दूसरे लोन एप्लीकेशन की जानकारी देते है और उनसे लोन लेने के लिए उत्प्रेरित करते है। बहुत ही कम समय में इनके द्वारा 1 हजार से लेकर 50 हजार तक लोन दे दिया जाता है बाद में इनके रिकवरी एजेंट लोगों को प्रताड़ित करते है यहां तक कि ये कंपनियां लोन लेने वाले लोगों के पर्सनल डिटेल सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें डिफाल्टर घोषित कर देने की धमकी फ़ोन से देते है कस्टमर के मोबाइल से एप्लीकेशन इंस्टाल करा कर चुराए हुये मोबाइल डेटा कांटेक्ट डिटेल के सारे लोगो को फोन कर परेशान भी किया जाता है। और इतने सामाजिक अपमान से क्षुब्ध होकर कई लोग गलत कदम तक उठा लेते है। कस्टमर को बार बार फ़ोन कर परेशान किया जाता है फिर उनके परिवार के सदस्यों को फोन कर धमकाया जाता है और गालियां दी जाती हैं इसके बाद भी अगर कोई लोन नही चुका पाता तो उसके कान्टेक्ट लिस्ट के लोगों, दोस्तों को फोन कर उन्हें व्हाट्सऐप मैसेज भेजकर ग्राहक को अपमानित किया जाता है जो इनके काम करने का तरीका है फर्जी लीगल नोटिस भी भेजी जाती है। प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी के नाम पर बड़ी रकम काट देते है।

ऐसी किसी भी प्रकार की घटना होने पर नजदीकी पुलिस थाने अथवा साइबर सेल से संपर्क करें। या 1930 पर डायल करें cybercrime-gov-in पर लॉगिन कर रिपोर्ट करें, सावधान रहें , सुरक्षित रहें इस प्रकार सायबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान के पांचवे दिवस दिनांक 09.10.2024 को पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के नेतृत्व में सायबर जन-जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये समस्त थानों चौकियो में अलग अलग स्थानों में वृहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही साथ नवरात्र पर्व को देखते हुय मंदिरों,धार्मिक स्थलों श्रद्धालुओं को पाम्पलेट वितरण कर जागरूक किया गया जागरूकता अभियान लगातार जारी है।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page