चौकी पोड़ी पुलिस द्वारा अवैध शराब विक्रेता के विरुद्ध कार्यवाही

आरोपी के कब्जे से 18 पौवा देशी प्लेन मदिरा एवं बिक्री रकम किया गया जप्त

पोड़ी। पोंडी पुलिस की अवैध शराब की बिक्री करने वाले कोचिए पर कार्यवाही। पोंडी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवरत्न कश्यप के नेतृत्व में लगातार पोंडी चौकी क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री, सट्टा, जुआ पर कार्यवाही किया जा रहा है जिससे आस -पास के क्षेत्रों में अपराध लगाम लगाया जा सके।
इसी तारम्य बुधवार को को पुलिस टीम के द्वारा कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिला की सारंगपुर चौबट्टा के पास एक व्यक्ति अपने कब्जे में अवैध शराब रखकर अवैध धन अर्जित करने के लिए शराब बिक्री कर रहा है की मौके पर जाकर पोड़ी चौकी पुलिस ने घेराबंदी कर रेड करवाई किया गया। आरोपी बलभद्री जांगड़े पिता रामलाल उम्र 45 साल निवासी जैतपुरी थाना कुण्डा हाल निवास चरखुरा थाना पाण्डातराई के कब्जे से 18 पौवा देसी प्लेन मदिरा एवं बिक्री रकम 240 रुपये जप्त किया गया।
आरोपी का कृत्य धारा 34(1)(ख) आबकारी एक्ट का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।उक्त कार्रवाई में प्रधान आरक्षक बलदाऊ सत्यवंशी, आरक्षक मनहरण सोरी, का सराहनीय योगदान रहा।