एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देशन में “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत नाबालिग बालिका को बरामद करने में मिली सफलता।


AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

थाना खैरागढ़ जिला केसीजी दिनांक 01/10/2024
नाबालिग बालिका को बेनीपाली जिला सक्ति से किया गया बरामद।
नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी सोहन लाल यादव को गिफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में जेल।
—000—
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) जिला केसीजी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डे (रा.पु.से.)एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले (रा.पु.से.)के मार्गदर्शन में गुम नाबालिग बच्चों की बरामदगी हेतु “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि दिनांक 01/07/2024 को उसकी नाबालिग बहन उम्र 16 साल 09 माह घर से स्कूल जा रही हु कह कर निकली है पता तलाश करने पर नही मिली है जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर कही ले गया है की रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 270/2024 धारा 137(2) बीएनएस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा मामला नाबालिग बालिका से संबंधित संवेदनशील मामला होने से विवेचना हेतु महत्तवपूर्ण दिशा निर्देश देकर नाबालिक बालिका को शीघ्र बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया था जिसके परिपालन में वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन में नाबालिग बालिका की लगातार पता तलाश किया जा रहा था विवेचना दौरान सूत्र सूचना के आधार पर निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे थाना प्रभारी खैरागढ़ के नेतृत्व में विशेष टीम के द्वारा दिनांक 30/09/2024 को अवयस्क पीड़िता को आरोपी सोहन लाल यादव के कब्जे से बेनीपाली जिला सक्ति से बरामद किया गया पश्चात बालिका का महिला पुलिस अधिकारी से बयान कराया गया अवयस्क बालिका के अनुसार आरोपी सोहन यादव के द्वारा पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर बहला फुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म करने की पुष्टि होने पर मामले में धारा 96, 65(1) ,64 (2 ) (ढ) बीएनएस. धारा 04,06 पॉक्सो एक्ट 2012 जोड़ी गयी आरोपी को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ किया गया जिस पर आरोपी ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी सोहन लाल यादव पिता बुटूराम उम्र 26 वर्ष निवासी बेनीपाली थाना डभरा जिला सक्ति (छ.ग.)के विरुद्ध अपराध साक्ष्य पाए जाने से दिनांक 30/09/2024 को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 01/10/24 को माननीय अपर सत्र न्यायालय खैरागढ़ में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है ।
सम्पूर्ण कार्यवाही में सउनि राजेश ठाकुर, प्र.आर.सुंदरूराम चंद्रवंशी , राकेश काड़े, आर.शिशुपाल , आर. सत्यनारायण साहू, आर. जयपाल कैवर्त, म.आर. सविता साहू, की महत्तवपूर्ण भुमिका रही ।