AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG
खैरागढ़, 29 नवंबर 2024//
कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के विक्रय नियंत्रण करने हेतु लगातार छापेमार कार्रवाई की जा रही है। वही अवैध शराब विक्रय करते पाये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही किया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी श्री आरके सिन्हा ने बताया कि अमले द्वारा दुकान, होटल, ढाबों तथा मुख्य एवं अवैध शराब के पारम्परिक मार्ग एवं संदिग्ध जगहों में लगातार गश्त की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने अवैध शराब की बिक्री की शिकायत पर कार्रवाई कर 20 नग देशी मंदिरा प्लेन शोले की जब्ती बनायी है। उन्होंने बताया कि विभाग जिले के खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम मुढ़ीपार में लगातार अवैध शराब बिक्री की शिकायत आ रही थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए ग्राम मुढ़ीपार निवासी मन्नू पिता दशरथ से 20 नग देशी मंदिरा प्लेन शोले बरामद की गई है, जिकी कुल मात्रा 3.780 लीटर है। आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धरा 34 ख के तहत कार्रवाई की गई है।
उपनिरीक्षक विजेन्द्र कुमार टंडन ने बताया कि नवंबर—2024 माह में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अब तक 19 प्रकरण दर्ज कर चुके है। इस दौरान कुल 169ण्740 बल्क लीटर मंदिरा एवं महुआ लाहन 360 किग्रा आबकारी वृत्त खैरागढ़—छुईखदान—गंडई द्वारा जब्त की गई है।
…………………………