ChhattisgarhKabirdham
आदर्श पंडवानी ग्रंथ गायन का शानदार प्रस्तुति कुंडा में
आदर्श पंडवानी ग्रंथ गायन का शानदार प्रस्तुति कुंडा में
AP न्यूज़ पंडरिया : कवर्धा कुंडा,पहली बार कुंडा,मे आदर्श पंडवानी ग्रंथ गायन का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य ईश्वरी राम साहू के घर जन्मोत्सव कार्यक्रम में आयोजन किया गया था.
जिसमें आदर्श पंडवानी ग्रंथ गायन का गायिका त्रिवेणी साहू के द्वारा आए हुए अतिथियों मन मोह लिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें साहू समाज के लोग एवं ग्राम वासियों एवं क्षेत्रवासियों ने कार्यक्रम का,आनंद लिए इस,अवसर पर रामस्वरूप साहू महेश्वर साहू ईश्वरी राम साहू दुष्यंत साहू सुधाराम साहू, कच राम साहू ,बहुरन साहू, रामकुमार साहू ,मुकेश साहू, सहित बड़ी समाज के लोग एवं ग्रामवासी क्षेत्रवासी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.