कवर्धा : सड़क की गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं..इंजीनियर व ठेकेदार के मिली भगत से सड़क निर्माण चढ़ा भ्रष्टाचार का भेट
कवर्धा : सड़क की गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं..इंजीनियर व ठेकेदार के मिली भगत से सड़क निर्माण चढ़ा भ्रष्टाचार का भेट
AP न्यूज़ कवर्धा : कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर थे। इस दौरान वे कवर्धा ब्लॉक के ग्राम बटूराकछार में निर्माण हुए सीसी रोड का निरीक्षण करते हुए उसकी गुणवत्ता की जांच की। सीसी रोड की गुणवत्ता में खामियां पाईं गई। रोड की खराब गुणवत्ता पर भड़क उठे। कलेक्टर ने मौके पर ही स्वयं कुदाली से रोड खोद कर सीसी सड़क की गुणवत्ता की जांच की, उसके बाद उसी स्थान पर रोड मशीन द्वारा सड़क को कटवाकर उसकी जांच की, जिसमें सड़क की गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरी। लापरवाही के लिए जिम्मेदार इंजीनियर व ठेकेदार को फटकार लगाई।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शासकीय निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, खासकर तब जब यह कार्य ग्रामीण क्षेत्रों के विकास से जुड़े हों। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सड़क को कटवाकर उसकी जांच की जाए। इस दौरान रोड को काटकर सैंपल लिया गया व जांच के निर्देश दिए।