पंडरिया : इस बार किसान कारखाना मे नवंबर मे नहीं बेच पाएंगे गन्ना. मेंटेन कार्य ठप.. किसानो को नुकसान
AP न्यूज़ पंडरिया : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया के प्रबंधक,महाप्रबंधक द्वारा शासन प्रशासन और नेताओ को कारखाना का मेंटनेंस का कार्य चल रहा है करके गुमराह किया जा रहा है जबकी मेंटनेंस मे कार्य करने वाले और वहां के कार्यकुशल करने वाले श्रमिक आंदोलन में बैठे हैं। जबकि कारखाना के अंदर जाकर निरीक्षण करने पर यह जानकारी प्राप्त हुआ है कि मेंटनेंस कार्य पुरी तरह से बंद पड़ा है।
मेंटनेंस का मुख्य मुख्य कार्य मिल हाउस का समान रोलर जिसको फिट करने मे लगाने मे कम से कम 20 से 25 दिवस का कार्य लगता है जिसको अभी तक कारखाना प्रबंधक, महाप्रबंधक द्वारा मंगाया तक नही गया है।प्रबंधक,महाप्रबंधक प्रशासन अपनी गलती छिपा रहे हैं.
और किसान संघ तथा शासन को मेंटनेंस के नाम पर गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है।बता दें कि पिछले सत्र इस समय मिल हाउस का रोलर लग जाता था जो अभी तक कारखाना मंगाया भी नही गया है पिछले सीजन यही रोलर अक्टूबर महीने मे लग जाता था जिससे कारखाना नवंबर महीने में शुरू हो जाता था।जिसके चलते कारखाना पेराई देर से लगभग 10 से 15 दिसम्बर तक शुरू होगा।
बता दें कि कारखाना के अनुभवी प्रबंधक सतीश पाटले का स्थानांतरण कर दिया गया है उसके बाद गौरीशंकर शर्मा प्रभार मे है जो कारखाना मे नये हैं ।अभी कारखाना मे मुख्य अनुभव वाले सिर्फ महाप्रबंधक ही है जो कारखाना का मेंटनेंस कार्य और पुरा कारखाना का कामकाज देख रहे हैं लेकिन इसके बाद भी अभी तक मिल हाउस का रोलर और कई बड़े समान जिसको अभी तक मंगाया क्यों नहीं गया जबकि रोलर को लगाने मे 20 से 25 दिन का समय लगता है क्या जानबूझकर यह कारखाना देर से शुरू करने के लिए किया जा रहा है या बात कुछ और है?
कारखाना का पेराई इस सीजन 10 से 15 दिसम्बर तक शुरू होगा जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान होगा।पुरी खबर के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।