ग्राम नेऊर में गरेवाल सर की सेवानिवृत्ति पर नम आंखों से विदाई दी गई।
कुई-कुकदुर – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक आर पी गरेवाल सर की सेवानिवृत्ति पर शिक्षक,छात्र छात्राओं एवं ग्रामवासीयों के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन रखा गया।नम आंखों से उनकी विदाई की गई। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी पी बनर्जी ने कहा कि गरेवाल सर बहुत ही कर्मठ और निर्विवाद शिक्षक रहे। बीआरसीसी अर्जुन चंद्रवंशी, दीपक ठाकुर समन्वयक ने भी अपना उद्बोधन दिया। पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत नेऊर श्रीमती कुसुम सोनी ने अपने उद्बबोधन में कहा कि गरेवाल सर 26 वर्ष के लंबे समय तक बहुत ही निष्ठा के साथ क्षेत्र में शिक्षण के साथ कई दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किए शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान सदैव रखा जाएगा समय के पाबंद रहे। विदाई समारोह को यादगार बनाने के लिये गरेवाल सर के द्वारा पिपल का पौधारोपण किया गया। शिक्षक राजेश ठाकुर के द्वारा मंच संचालन किया गया।
इस अवसर पर अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि श्रीमती रामबाई सुनहले सरपंच,श्रीमती पार्वती सुनहले उपसरपंच,चैतराम परस्ते पूर्व जनपद सदस्य,दूजराम यादव, शिवराम पटेल, बैसाखू राम मरावी,रामकृष्ण कृषे, प्राचार्य बामदेव राज, शिक्षक राजेश कुमार ठाकुर, पुष्कर जायसवाल, आनंद सोनी,स्वतंत्रत चंद्राकार, भूपेन्द्र सुनहले, लवकुमार परस्ते, केदार माठले,तानसिंह कृषे, अंजना ग्रेसकिसपोट्टा,श्रीमती भुवनेश्वरी सुनहले, विष्णु नेताम, बलराम नेताम,संतोष कश्यप, प्रेमसिंह मांडले,बुधराम मरावी,राजेश कोसले,हामिदुल्ला खान,राजाराम भारद्वाज,रामनारायण कृषे, सहित अनेक शिक्षक गण एवं ग्रामवासी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।