खेमराज का MBBS में चयन

कुई-कुकदुर – यूं ही नही कहा जाता कि मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है पंख से कुछ नहीं होता है हौसलों से उड़ान होती है। इस कथन को सिद्ध करते हुए सुदूर वनाँचल ग्राम नेऊर,विकासखंड पंडरिया के छात्र खेमराज परस्ते ने अपनी प्रथम प्रयास में ही नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए स्वर्गीय इंदिरा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय कांकेर में एमबीबीएस में प्रवेश प्राप्त किया।
खेमराज बचपन से ही लगनशील एवं प्रतिभावान छात्र रहे हैं इन्होंने कक्षा छठवीं से जवाहर नवोदय विद्यालय उड़िया कला कबीरधाम में रहकर हायर सेकेंडरी तक शिक्षा अर्जित किया।
ज्ञातव्य हो कि खेमराज लवकुमार परस्ते शिक्षक माता श्रीमती रामप्यारी परस्ते के सुपुत्र हैं एवं मुखीराम मरकाम जिला सदस्य के नाती है।खेमराज को बचपन से ही अध्ययन में गहरी रूची है।
इनकी सफलता पर परिजनों व अभिष्ट जनों में भारी उत्साह है। खेमराज ने अपनी सफलता का श्रेय पूर्वजों, माता-पिता,गुरूजनों एवं वरिष्ठ जनों के आशीर्वाद को देता है।इनकी सफलता पर श्री अर्जुन सिंह चन्द्रवंशी (BRC) पंडरिया, बी.पी.भारत से.नि.शिक्षक,अंजोरसिंह सिदार(ब्या.), दीपक ठाकुर (समन्यक)श्रीमती कुसुम/बहादुर सोनी(पूर्व सरपंच), गजराज सिंह टेकाम(प्रान्तीय पदा.), ईश्वर सिंह परस्ते (प्र.पा.),सुखनंदन धुर्वे(सर्व आदि.समाज कार्य.अध्यक्ष),सगुन धुर्वे (अध्यक्ष सर्व आदि. समाज),अनुराज जैन, मालिक मरकाम(मामा),सन्तराम मार्को,बिश्राम मरावी,पूनाराम धुर्वे, बामदेव राज(प्राचार्य)रामचन्द्र चनद्रवंशी(शि.)मनोज नागवंशी(शि.)छोटेलाल मार्को (शि.),श्री सुरेश धुर्वे(शिं),लोकेश नायक (शि.),चन्द्र प्रकाश राजपूत (शि.),ब्रजेश सेन(शि.),भगत कुशराम(शि.) स्वतन्त्र चनद्राकर(शि.),श्याम ध्रुव (शि.) आदि ने बधाई सन्देश प्रेषित किया है।
