महेश निर्मलकर को सी.आर.पी.एफ में व मंजू निर्मलकर को छ.ग.आरक्षक में चयन होने पर रजक युवा कल्याण समिति कबीरधाम ने बुके भेंट कर दी बधाई.

महेश निर्मलकर को सी.आर.पी.एफ में व मंजू निर्मलकर को छ.ग.आरक्षक में चयन होने पर रजक युवा कल्याण समिति कबीरधाम ने बुके भेंट कर दी बधाई….

परषोत्तम निर्मलकर युवा जिला अध्यक्ष रजक समाज ने बताया।
पंडरिया। रजक समाज जिला कबीरधाम के लिए बहुत बड़ी खुशी कि बात है। कबीरधाम जिले रजक समाज से तीन युवकों महेश निर्मलकर, विरेन्द्र रजक,संजय निर्मलकर और दो युवतियों मंजू निर्मलकर,उकेश्वरी निर्मलकर पांच लोगों का पुलिस विभाग में चयन सूची में नाम आने पर रजक समाज कबीरधाम के लिए बहुत गर्व कि बात है। यांत्रिक विभाग में बाबू के पद में पदस्थ श्री छेदीराम निर्मलकर वर्तमान निवास रामनगर कवर्धा जिसके सुपुत्र महेश निर्मलकर जी का केन्द्र सी.आर.पी.एफ जिला बिलासपुर में चयन सूची में नाम आने पर और सुपुत्री मंजू निर्मलकर का छ.ग.आरक्षक जिला कबीरधाम में चयन सूची में नाम आने पर दोनों भाई बहन को रजक समाज जिला कबीरधाम के नाम रोशन करने पर रजक युवा कल्याण समिति जिला कबीरधाम ने उनके निवास जाकर बुके भेंट कर हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर बधाई देने वालों में से परषोत्तम निर्मलकर युवा जिला अध्यक्ष कबीरधाम, महेश निर्मलकर युवा जिला सचिव कबीरधाम, रोहित निर्मलकर युवा जिला सह सचिव कबीरधाम, राजेश्वर निर्मलकर ब्लांक सचिव पंडरिया, राजेश निर्मलकर ब्लांक सचिव कवर्धा ने समाज को गौरवान्वित करने वाले महेश निर्मलकर और मंजू निर्मलकर को बधाई दी।