पंडरिया: उप तहसील कुई-कुकदूर को पूर्ण तहसील का दर्जा देने भाजपा ने एसडीएम को मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा

@apnews उप तहसील कुई-कुकदूर को पूर्ण तहसील का दर्जा देने भाजपा ने सौपा ज्ञापन।
पंडरिया व कुई -कुकदूर भाजपा ने एसडीएम को मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा।
पंडरिया तहसील के कार्य भार को कम करने के उद्देश्य से ग्राम कुई -कुकदूर को उप तहसील के दर्जा दिया जा चुका है,शाशन के द्वारा अभी अभी बहुत से जिलों में तहसील का संचालन मा मुख्यमंत्री के घोषणा से चालू किया गया है जिसमे ग्राम कुई को छोड़कर ऐसे कई तहसील है जहां उनका छेत्र 8 किमी की दूरी और मात्र 23 गांव ही समाहित होते है जबकि कुई कुकदूर के उप तहसील के अंतर्गत 32 ग्राम पंचायत,83 राजस्व ग्राम व मसावती ग्राम शामिल है और कुकदूर थाना के अंतर्गत 30 कि. मी. की दूरी में क्षेत्रफल है और मध्यप्रदेश की सीमा से लगा हुआ है ग्राम कुई -कुकदूर कबीरधाम जिला से लगा हुआ छेत्र है जिसके एक तरफ बोड़ला व दूसरी तरफ लोरमी तहसील से लगा हुआ है,कुई- कुकदूर में पूर्ण रुओ से बैगा आदिवासी व पिछडा वर्ग निवास करते है,
कुई कुकदूर में एक पुलिस थाना,एक शासकीय महाविद्यालय, एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 100 बिस्तर का,एक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक,एक स्टेट बैंक उप शाखा,दो ग्रामीण बैंक, महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय, एक पशु ओषधालय,5 हाईस्कूल,एक रेंज ऑफिस,एक विश्राम गृह,अनेकों लोकसेवा केंद्र,लगभग10 साप्ताहिक बाजार का ग्राम, व आर्थिक गतिविधियों का बहुत बड़ा केंद्र है कुई -कुकदूर इसलिए इसे तहसील बनाने का नितांत आवश्यकता है।
मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता चंद्रकुमार सोनी,विशाल शर्मा नप उपाध्यक्ष, महामंत्री कुकदूर संतोष श्रीवास, नगर अध्यक्ष सुमित तिवारी,सुखचैन चंद्रवंशी, मधुर मरावी, रामफल परवार,संतराम,हेमंत कोठारी,दशरथ कुम्भकार,मनहरण यादव,गंगू राम,बुध्दु बघेल,मुकेश कुमार,अंतराम धुर्वे,कृष्ना कुम्भकार, संजू चन्द्राकर, बसंत वाटिया,कपिल श्रीवास,रवीश सिंह, अजय, राहुल,प्रभात,राजा,अपेन्द्र, आदि उपस्थित थे