सर्व हिन्दू समाज प्रमुख सन्तोष श्रीवास व विश्व हिन्दू एकता सन्गठन जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी ने अनुविभागीय अधिकारी को राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।

@APNEWS कवर्धा पंडरिया: हिन्दू आस्था पर हो रहे खिलवाड़ के विरोध में हिन्दुओ ने सौपा ज्ञापन
सर्व हिन्दू समाज प्रमुख सन्तोष श्रीवास व विश्व हिन्दू एकता सन्गठन जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी ने अनुविभागीय अधिकारी को राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।
पाटेश्वर धाम 1975 से धार्मिक आस्था से जुड़ी धार्मिक स्थल है, श्री श्री 108 राज योगी बाबा की तपोस्थल रही है जिसमे लाखो हिन्दुओ की धार्मिक आस्था जुड़ी हुई है इस मंदिर में निर्माण कार्य प्रारंभ है जिसमे पंचमुखी हनुमान जी व माता कौशल्या मन्दिर निर्माण कार्य प्रारंभ है व सभी धर्म के संतो की मूर्ति स्थापित होनी है जो अखंड भारत की कल्पना को साकार करेंगी डीएफओ द्वारा उस निर्माण कार्य पर रोक लगाने के लिए मन्दिर प्रशासन को आदेश जारी किया है।
इसके विरोध में और निर्माण कार्य प्रारंभ करने और किसी भी प्रकार रुकावट न लाने के संदर्भ में सर्व हिन्दू समाज, पूरे वनांचल कुई कुकदूर के हिन्दुओ ने व विश्व हिन्दू एकता सन्गठन ने ज्ञापन सौपा।
मुख्य रूप से चंद्रकुमार सोनी,विशाल शर्मा, संतोष श्रीवास,सुखचैन चंद्रवंशी, सुमित तिवारी,मधुर मरावी, रामफल परवार,संतराम,हेमंत कोठारी,दशरथ कुम्भकार,मनहरण यादव,गंगू राम,बुध्दु बघेल,मुकेश कुमार,अंतराम धुर्वे,कृष्ना कुम्भकार, संजू चन्द्राकर, बसंत वाटिया,कपिल श्रीवास,रवीश सिंह, अजय, राहुल,प्रभात,राजा,अपेन्द्र, आदि उपस्थित थे।