ChhattisgarhKabirdhamUncategorized

पांडातराई के NSUI की टीम ने डोंगरिया के जलेश्वर महादेव में साफ सफाई अभियान

Apnews कवर्धा पांडातराई :Nsui ने किया डोंगरिया के जलेश्वर महादेव में साफ सफाई इन दिनों बारिश के कारण नदियों का जल स्तर काफी तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दिया । नदिया आपने साथ रेत,को बहा कर किनारे में छोड़ देती है । बात है नगर पंचायत पांडातराई के पास स्थित जलेश्वर महादेव डोंगरिया, रेत के कारण महादेव जलमग्न हो गए भक्तो को महादेव के दर्शन नई हो पा रहे थे । जैसे ही Nsui टीम को इस घटना की जानकारी प्राप्त हुआ । nsui टीम मौके पर पहुंच कर रेत को हटाया । जिससे पानी का स्तर कम होने लगा इस प्रकार महादेव का दर्शन सभी श्रद्धालुओं को प्राप्त हुआ । ग्रामीणों ने Nsui के इस नेक कार्य को बहुत साहारानिय बता कर आभार प्रगट किया।कवर्धा से विकास सोनी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page