थाना मोहगांव व गण्डई में पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया थाना दिवस का आयोजन


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
जिला,खैरागढ़-छुईखदान-गंडई दिनांक 18/09/2025

जिला पुलिस टीम के सी जी द्वारा *”साइबर जागरूकता” की थीम पर सितम्बर माह के तृतीय गुरुवार को थाना दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन

थाना दिवस के अवसर पर शासकीय/संस्थाओं के अधिकारी/कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि ,गणमान्य नागरिक ,पत्रकार बंधु,ग्राम प्रमुखों और कोटवारो ने उत्साह के साथ दी अपनी सहभागिता

थाना से संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण होते देख आमजनो के चेहरे पर खुशी और मन में संतुष्टि का भाव दिखा
जिला पुलिस टीम के.सी.जी. द्वारा जिले के सभी थानो व चौकी में थाना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किये जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किया गए है जिसके परिपालन में आज दिनांक 18.09.2025 को थाना दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर जन प्रतिनिधियों और आमजनो को थानो में आमंत्रित कर उनकी समस्याओं,शिकायतों व सुझाव पर खुली चर्चा के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला केसीजी लक्ष्य शर्मा (भा0पु0से0) के द्वारा थाना मोहगांव एवं गण्डई में स्वयं उपस्थित होकर आमजन की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया साथ ही साइबर फ्रॉड एवं नए आपराधिक कानून के सम्बंध में जानकारी, महिला एवं बच्चों की सुरक्षा, यातायात नियमों का पालन करने के अलावा साइबर अपराध संबंधित जानकारी दिया गया।

साइबर संबंधी अपराधों में अंकुश लगाने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्रामों व वार्डो में साइबर जागरूकता/यातायात जागरूकता का आयोजन करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया साथ ही आवारा मवेशियों के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने हेतु पुलिस स्टाफ के साथ साथ आम नागरिकों को मवेशियों को उचित स्थानों पर सुरक्षित रखने की हिदायत दिया गया ताकि हो रही दुर्घटनाओं से बचा जा सके। आम जन को यह भी बताया गया कि साइबर संबंधी धोखाधड़ी होने पर तत्काल साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 अथवा cybercrime police gov.in पोर्टल पर दर्ज कराएं और यदि अनजान नंबर से बार बार धोखाधड़ी करने का प्रयास किया जा रहा है तो संचार क्रांति के चक्षु नामक पोर्टल पर दर्ज कराए जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी थाना दिवस के अवसर पर अलग अलग थानों में जाकर समस्याओं के निराकरण हेतु जिम्मेदारी सौंपी गयी है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम के द्वारा थाना खैरागढ़ एवं ठेलकाडीह में , पुलिस अनुविभागीय
अधिकारी गंडई मानक राम कश्यप द्वारा थाना छुईखदान में,
मुख्यालय उप पुलिस अधीक्षक रमेश चंद्रा जी द्वारा थाना गातापार एवं ओपी जालबांधा में एवं नक्सल सेल प्रभारी केसीजी अम्बरीश शर्मा द्वारा साल्हेवारां एवं बकरकट्टा में उपस्थित देकर क्षेत्रांतर्गत आए समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया। साथ ही नए आपराधिक कानून के बारे में जानकारी देकर सायबर क्राइम/फ्रॉड के बारे में भी जागरूक किया गया साथ ही इनसे बचाव हेतु उपाय बताए गए। थाना क्षेत्र के आमजन, शासकीय/संस्थाओं के अधिकारी/कर्मचारियों सहित जनप्रतिनिधि, पत्रकार संघ, ग्राम प्रमुख व कोटवार सहित बडी संख्या में लोग उत्साह के साथ शामिल हुए। सबसे पहले बारी-बारी से कार्यक्रम में उपस्थित लोगो की समस्याएं सुनी जिसमें प्रमुख शिकायते शराब बिक्री व सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन,मादक पदार्थ जैसे गांजा, नशीली दवाइयों का सेवन एवं शराबखोरी, यातायात नियमों को अनदेखी कर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्यवाही ,साइबर संबंधी समस्या , शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में धोखेबाजों द्वारा बनाई गयी apk फ़ाइल से बचने,नाबालिकों द्वारा वाहनो को नहीं चलाने, छात्र/छात्राओ द्वारा शैक्षणिक संस्थानो के बाहर खुलेआम सिगरेट पीने एवं मवेशी संबंधित अव्यवस्था एवं सड़क दुर्घटना के संबंध में थी। शिकायत एवम सुझाव सुनने के बाद त्वरीत कार्यवाही करने संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया , साथ ही साइबर एवं महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों का शीघ्र निराकरण करने हेतु उपस्थित अधिकारियों को कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया l थाना दिवस का आयोजन कर वरिष्ठ अधिकारियों ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि पूरे जिले में शराबखोरी,नशेबाजी और किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। थाना दिवस का उदेश्य सार्वजनिक जीवन मे पुलिस एवं आम नागरिकों के मध्य संबंधो को मधुर बनाकर और मजबूती प्रदान करना है और साथ ही उनकी समस्याओ और चिंताओ के त्वरित निदान ,जागरूकता अभियान , सूचना साझा करने हेतु यह आयोजन सभी थानों में प्रत्येक माह के प्रथम एवम तृतीय गुरुवार को आयोजित की जाएगी। जिला के सी जी पुलिस टीम के इस नवाचार का आमजनों के द्वारा काफी सराहा जा रहा है।