शासकीय शराब दुकान के पास तलवार लेकर घूमता आरोपी गिरफतार।
AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल(भा0पु0से0) के नेतृत्व में आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही
जिला पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (भापुसे) के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी अनिल शर्मा के कुशल नेतृत्व में लगातार अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । दिनांक 01/01/2025 को पुलिस टाउन पेट्रोलिंग भ्रमण दौरान सूचना प्राप्त हुआ कि शराब भटटी के पास एक आदमी एक व्यक्ति तलवार लेकर आम लोगो के पास तलवार को लहराते हुुये उपद्रव कर रहा है कि सूचना पर शराब भटटी पर तस्दीक करते हुए मौके पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी नरेश कुमार रजक पिता किशुन रजक उम्र 48 साल निवासी वार्ड नं0 06 बरेठपारा थाना खैरागढ़ जिला केसीजी को तलवारनुमा हथियार लेकर सार्वजनिक स्थल पर आम-जन को भय में डाल रहा था, आरोपी का कृत्य आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पाये जाने पर आरोपी नरेश रजक के विरुद्ध थाना खैरागढ़ मे अपराध क्रमाक 01/2025 धारा 25,27 आम्र्स एक्ट कायम कर आरोपी को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया । उक्त कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।