AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार
रायपुर स्थित वृंदावन हॉल सिविल लाइन रायपुर में पुस्तक के विमोचन हेतु कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिनमे मोड़ के बाद जो आदिवासी जीवन पर आधारित एक प्रेम प्रसंग उपन्यास है पुस्तक के लेखक निर्मल तिग्गा हैं इस विमोचन कार्यक्रम में पूरे प्रदेश भर से 20 जिलों के प्रतिनिधि पूर्व वरिष्ठ अधिकारी गण व साहित्यकार, समाजसेवक,व विभिन्न वर्गो के लोग उपस्थित होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि में गणपत राव रिटायर्ड जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सरजियस मिंज रिटायर्ड एडिशनल चीफ सेक्रेटरी छत्तीसगढ़ शासन करेंगे आयोजन में विशिष्ट अतिथि अनूप श्रीवास्तव रिटायर्ड सचिव राजस्व छत्तीसगढ़ शासन तथा किशोर अग्रवाल रिटायर्ड डीआईजी छत्तीसगढ़ शासन होंगे पुस्तक की समीक्षा विख्यात विवेचक साहित्यकार के पी सक्सेना द्वारा किया जाएगा यह विमोचन समारोह बहुत सारे विशिष्ट अतिथि गण की उपस्थित में होगा इनमे पुस्तक विमोचन के अलावा साहित्कारों का व अतिथियों का सम्मान भी किया जावेगा कार्यक्रम के आयोजन जेपी श्रीवास्तव जी , विक्रम लकड़ा रिटायर्ड आईएफएस, राजेंद्र श्रीवास्तव जी , जॉर्ज विलियम तिग्गा जी, विद्यासागर सिंह , महेश सोनी जी व डॉक्टर नवीन श्रीवास्तव करेंगे,कार्यक्रम में मीडिया के साथी भी उपस्थित रहेंगे।