AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG
खैरागढ़, 08 नवंबर 2024//
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रकांत वर्मा ने महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा सभा चुनाव के मद्देनज़र जिले के सभी प्रतिष्ठानों में कार्यरत दोनों राज्य के नागरिकों को मतदान के दिन संवैतनिक अवकाश प्रदान करने के निर्देश जारी किए हैं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन के श्रम विभाग द्वारा जारी आदेश पर यह निर्देश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि आगामी 13 नवंबर को महाराष्ट्र और झारखंड राज्य में विधानसभा चुनाव-2024 के लिए मतदान होना है। इसके तहत छत्तीसगढ़ में निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकानों, औद्योगिक उपक्रमों या व्यवसायों में नियोजित महाराष्ट्र और झारखंड के नागरिकों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135 (ख) के तहत इस सुविधा का लाभ दिया जाए। इसके अंतर्गत खैरागढ़-छुईखदान-गडई जिले के समस्त प्रतिष्ठानों में कार्यरत महाराष्ट्र और झारखंड कर्मचारियों को मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।