अजय जम्वाल से मिले मगधा यादव समाज छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी, रखी अपनी बात।
अजय जम्वाल से मिले मगधा यादव समाज छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी, रखी अपनी बात।
AP न्यूज़ दुर्ग : पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश कार्यालय सह प्रभारी श्री भगवान यादव के प्रयास से मगधा यादव समाज छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष श्री केनु राम यादव के कुशल नेतृत्व एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मदन लाल रावत के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री माननीय श्री अजय जम्वाल जी से भेंट मुलाकात कर सामाजिक विषयो पर चर्चा परिचर्चा की गई तथा निम्न लिखित मांग की गई।
1.दुर्ग जिले के विधायक माननीय श्री गजेन्द्र यादव जी को मंत्री मंडल में शामिल किया जाए।
2. पिछड़ा वर्ग के केंद्रीय अनुसूची में रावत एवम अन्य जो छूट गए उन सभी को शामिल किया जाए ताकि सेंट्रल लेबल पर पिछड़ा वर्ग का जाति प्रमाण पत्र बन सके और यादव समाज को शासकीय लाभ मिल सके।
3. गौ सेवा आयोग,दुग्ध संघ आयोग,निगम मंडल में यादव समाज को प्राथमिकता (नियुक्ति)दी जाए।
4. आगामी होने वाले नगरीय निकाय तथा पंचायत चुनाव में यादव समाज से भी उम्मीदवार बनाया जाए।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रांतीय महासचिव श्री मनोज कुमार यादव,जिलाध्यक्ष रायपुर श्री गजानंद यादव,सचिव श्री सतीश कुमार यादव,सहसचिव श्री मुकेश यादव,सांस्कृतिक एवम क्रीड़ा सचिव श्री राम प्रसाद यादव,ब्लॉक अध्यक्ष देवभोग सुशील यादव उपस्थित थे।