बोडला विकास खंड ग्राम पंचायत छूही जलजीवन मिशन योजना के अंतर्गत पानी टंकी निर्माण में भारी भ्रष्टाचार ।
बोडला विकास खंड ग्राम पंचायत छूही जलजीवन मिशन योजना के अंतर्गत पानी टंकी निर्माण में भारी भ्रष्टाचार ।
कवर्धा:- बोडला विकास खंड ग्राम पंचायत छूही जलजीवन मिशन योजना के अंतर्गत पानी टंकी निर्माण में लोकल मिट्टी युक्त घटिया रेत और लाल ईट से बाउंड्रीवॉल निर्माण जो अवैध है। बोडला PHE विभाग अधिकारी के जानकारी होने के बाद भी कोई हलचल नहीं। ठेकेदार का हौसला बुलंद नजर आ रहा है । घटिया मटेरियल उपयोग की जानकारी देने के बाद तत्काल ठेकेदार मटेरियल चेंज कर उपयोग में लाया गया। मतलब साफ नजर आ रहा है। नियमो का कोई मायने नहीं है।
छुही से नजदीक नदी का रेत इस्तेमाल कर पूरा निर्माण कार्य पूर्ण करने की कोशिश किया गया है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर ग्रामों में घटिया मटेरियल से भ्रष्टाचार देखने को मिलेगा। इस बात की जानकारी विभाग को दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नही किया गया बल्कि ठेकेदार से बात कर काम को तत्काल अंजाम तक पहुंचाने की बात कही गई। और जल्दी पलस्तर कर दिया गया
अब देखना यह है की खबर प्रकाशन के बाद कार्यवाही होती है की नही।