संच कुकदुर मे एकल आचार्यों का महिला समिति कुई के द्वारा किया गया सम्मान

पोलमी-पंचमुखी शिक्षा को लेकर गॉव गॉव चलने वाली एकल विद्यालय के सभी आचार्यों को संच कुकदुर मे महिला समिति कुई कुकदुर के द्वारा सभी आचार्यो को चादर देकर सम्मान किया गया जिसमे संचप्रमुख रामचन्द्र धुर्वे, संच व्यास सुखी राम मोगरे और सभी आचार्य उपस्थित रहे आचार्य स्वागत राम शिव विद्यालय ग्राम शिवपुर के द्वारा संचालन कर अतिथियों का अभिवादन व परिचय किया गया महिला समिति के महिलाओं ने कहा कि एकल विद्यालय आने से हमारे बच्चों मे बहुत बदलाव आया है, बच्चो मे संस्कार, भगवान के प्रति श्रध्दा, और अपने से बड़ों के प्रति आदर सम्मान देखने को मिल रहा है जो एकल विद्यालय के कारण हुआ है साथ ही साथ एकल आचार्यों को आशिर्वाद प्रदान किए और कहा गया कि दान दाताओं को हमारे ओर से जय श्री राम तथा आप लोग ऐसे ही देश सेवा, प्रभु सेवा मे निरन्तर लगे रहें और दिन दुनी रात चौगुनी तरक्की करें एवं प्रभु के कार्य व कथा प्रवचन गॉव गॉव मे करते रहें।

