पंडरिया कुकदुर:- बच्चों की देखभाल कोन करेगा कहकर वादविवाद लड़ाई हुआ की विवाद बढ़ने पर तीनो आरोपीगण एक राय होकर डंडे से मारपीट कर हत्या कर दिया।

पंडरिया कुकदुर:- बच्चों की देखभाल कोन करेगा कहकर वादविवाद लड़ाई हुआ की विवाद बढ़ने पर तीनो आरोपीगण एक राय होकर डंडे से मारपीट कर हत्या कर दिया।


कवर्धा पंडरिया :- थाना कुकदूर क्षेत्र के ग्राम पंडरीपानी में घटना दिनांक 11/2/24 के लगभग 8,9, बजे रात्रि घटना स्थल आरोपी बुधवा राम मरकाम का घर नाम मृतक सुरेश मरावी पिता लल्ला मरावी उम्र 40 वर्ष सा बंजर टोला थाना समनापुर जिला डिंडोरी मध्यप्रदेश। हाल पंडरीपानी थाना कुकदुर (आरोपी महीला का पूर्व पति) नाम आरोपी _1 अमरदयाल मरकाम पिता नरबद सिंह मरकाम उम्र 25 वर्ष सा फिटारी जिला डिडौरी मध्यप्रदेश ( आरोपी महीला का वर्तमान पति) 2 सुखबती मरावी पति अमरदयाल उम्र 35 वर्ष सा पंडरीपानी थाना कुकदुर (मृतक की पूर्व पत्नी) 3 बुधवा राम मरकाम पिता धुंधवा राम मरकाम उम्र 65 वर्ष सा पंडरीपानी थाना कुकदुर (मृतक का ससुर) विवरण मृतक रात्रि में के लगभग 8&9 बजे आरोपी बुधवाराम मरकाम के घर मेरी पत्नी की दूसरी शादी कर दिए हो बच्चों की देखभाल कोन करेगा कहकर वादविवाद लड़ाई झगड़ा हुआ की विवाद बढ़ने पर तीनो आरोपीगण एक राय होकर डंडे से मारपीट कर हत्या कर दिया है और शव को तालाब के पास फेक दिया है बता रहे है आरोपी को पुलिस पकड़ ली है मौका जाकर मर्ग कायम कर मौका पंचनामा कार्यवाही में लिया जाएगा।