कवर्धा पंडरिया:- जन सेवा ही भावना सेवा स्वास्थ्य शिविर ग्राम खरहट्टा तह. पंडरिया स्वास्थ्य परीक्षण नि: शुल्क जांच शिविर से ग्रामवासी उत्सव और नया उम्मीद।


कवर्धा पंडरिया:- जन सेवा ही भावना सेवा स्वास्थ्य शिविर ग्राम खरहट्टा तह. पंडरिया स्वास्थ्य परीक्षण नि: शुल्क जांच शिविर से ग्रामवासी उत्सव और नया उम्मीद की पंडरिया विधायक भावना बोहरा ग्रामीण क्षेत्र के लिए उनके अधूरे सपने और छोटी बड़ी समस्याओ से छुटकारा मिलेगा।पंडरिया विकासखंड में कई ऐसे गांव है जहा बहुत सारी समस्या का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है । पंडरिया विधानसभा में पूर्व कई विधायक आए गए लेकिन उनके समस्याओं को कोई नही सुना ।लेकिन भावना बोहरा ने ग्रामीणों को यह आश्वाशन दिलाया है की आप लोगो को कुछ भी दिक्कत या परेशानी अपने क्षेत्र के अंतर्गत आती है तो बिलकुल मैं भावना बोहरा आपकी परेशानी सुन कर तुरंत कार्यवाही कर कार्य पूरा किया जाएगा। यह आश्वाशन ग्रामीणों को दिलाया है। उसी तरह ग्राम खरहट्टा में स्वास्थ्य परीक्षण नि: शुल्क जांच शिविर लगा कर ग्रामीणों का जांच कर उनके स्वास्थ संबंधी समस्या को देखते हुए उनको नि:शुल्क दवा वितरण कर कार्य किया गया।

