World
रूस ने जेलेंस्की को दे दिया अब तक का सबसे बड़ा जख्म, इस वार की तबाही सबसे भारी

Russia Attacks On Ukraine:रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग का सिलसिला जारी है। इस बीच रूस ने यूक्रेन पर ऐसा वार किया है, जिससे उसके सदियों का इतिहास मिट गया है। रूसी सैनिकों के इस अजीबोगरीब हमले की भरपाई अब शायद यूक्रेन कभी नहीं कर सकेगा। इसीलिए कहा जा रहा है कि रूस का यह वार जेलेंस्की के लिए सबसे भारी है।




