पंडरिया थाना निरीक्षक के द्वारा पंडरिया में लगे हुए सीसीटीवी कैमरा का किया निरीक्षण ..खराब हुए और पुराने सीसीटीवी कैमरा के स्थान पर लगाया गया नया कैमरा.. पूरा नगर अब पुलिस के कंरोल में

पंडरिया थाना निरीक्षक के द्वारा पंडरिया में लगे हुए सीसीटीवी कैमरा का किया निरीक्षण ..खराब हुए और पुराने सीसीटीवी कैमरा के स्थान पर लगाया गया नया कैमरा.. पूरा नगर अब पुलिस के कंरोल में
AP न्यूज़ : थाना पंडरिया पुलिस को थाना क्षेत्रा अंतर्गत अपराध पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डाँ. लाल उमेंद सिंह के द्वारा अवैध जुआ, सट्टा शराब के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु कडे निर्देश दिये गये थे, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पंडरिया एन. के. वेंताल के मार्गदर्शन पर निरीक्षक दुर्गेश रावटे के कुशल नेतृत्व में धर पकड कार्यवाही हेतु स्टाप को निर्देश दिया गया है साथ ही साथ क्षेत्र में बढते चोरी जैसे अपराध को ध्याम में रखते हुए चोक चौराहो के सीसीटीवी कैमरा को दुरूस्त कराने की पुलिस अधीक्षक के निर्देशो का पालन करते हुए गांधी चौक पंडरिया व कुकदुर तिराहा पंडरिया के चौक में लगे सीसीटीवी कैमरा को दुरूस्त कर चालू कराया गया।