ChhattisgarhINDIARajnandgaon
राजनांदगांव : खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव क्षेत्र क्रमांक 73 के लिए जिला पंचायत सभापति और डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी विप्लव साहू ने सबसे पहले नामांकन भरा।


राजनांदगांव : खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव क्षेत्र क्रमांक 73 के लिए जिला पंचायत सभापति और डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी विप्लव साहू ने सबसे पहले नामांकन भरा।

आज विप्लव साहू अपने प्रस्तावकों और लगभग 50 से ज्यादा समर्थकों के साथ आज जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किए। विप्लव साहू डेमोक्रेटिक पार्टी जिसका चुनाव आयोग मे डायमंड (हीरा) निशान पंजीकृत है,खैरागढ़ विधान सभा उपचुनाव में गत 2 महीनों से जनता और युवाओं के बीच जाकर जनसंपर्क और सर्वेक्षण के बाद अपने आप को जनता के उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत किया है।यह देखना दिलचस्प होगा कि शिक्षित और उन्नती के चाहनेवाले युवाओं के बीच लोकप्रिय विप्लव, कॉंग्रेस, भाजपा, जोगी कॉंग्रेस, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बीच कैसा मुकाबला होता है!