ChhattisgarhINDIAखास-खबर

गंडई नगर में चल रहे शिव महापुराण कथा पंडाल के आस पास घुम रहे पाकेटमार गिरोह के 01 पुरूष एवं 03 महिला आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार


थाना गंडई

🎯 जिला पुलिस केसीजी की आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही एवं 03 महिला आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार

🎯 चारो आरोपीगण के विरूद्ध किया गया प्रतिबंधात्मक धारा के तहत् कार्यवाही

🎯 पुलिस विभाग द्वारा निर्धारित वाहन पार्किग स्थल पर वाहन खडी ना कर कथा पंडाल के आस पास वाहन खडी करने वाले 30 वाहन चालको के विरूद्ध किया गया एम.व्ही एक्ट की कार्यवाही

🎯 एम0व्ही एक्ट की कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।

पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई त्रिलोक बंसल (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक भीमसेन यादव एवं सायबर सेल प्रभारी सउनि टैलेश सिंह के नेतृत्व में थाना स्टॉफ द्वारा थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि आदतन बदमाश पाकेटमार गिरोह के सदस्य गंडई नगर में चल रहे शिव महापुराण कथा के पंडाल के आस पास पाकेटमारी की घटना कारित करने के लिये घुम रहे है कि सूचना पर सायबर टीम के द्वारा श्रद्धालुओं का पाकेट मारी करने की कोशिश करने वाले (01) अजीत सौरा पिता भुरवा सौरा उम्र 19 साल साकिन वार्ड नं. 11 पंडरिया थाना पंडरिया जिला कबीरधाम (02) .वनिता मोरे पति शौर्य मोरे उम्र 35 साल (03) सनिता सोनटेके पति रूद्र सोनटेके उम्र 40 साल (04) प्रियांशी कामले पति रितेश कामले उम्र 45 साल सभी साकिनान खेड़ागांव (बायपास के पास हनुमान मंदिर के पास थाना कल्मेशवर जिला नागपुर (महाराष्ट्र) को पकडकर थाना लाकर चारो व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। एवं चिन्हांकित किये वाहन पार्किंग स्थलो पर वाहन खड़ी न कर कथा पंडाल के आस पास वाहन खडी करने वाले कुल 30 वाहन चालको के उपर एम.व्ही.एक्ट की कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में सउनि सुरेश वर्मा, प्रआर. सुन्दरू राम चन्द्रवंशी, आरक्षक मनोज बंजारे, तिलोचन बेलदार, नारायण लाल पात्रे, महिला आर. ममता साहू, शिखा निर्मलकर एवं सायबर सेल जिला केसीजी से प्र.आर. कमलेश श्रीवास्तव, आरक्षक चन्द्रविजय, त्रिभुवन यदु, कमलकांत साहू, जयपाल कैवर्त, सत्य नारायण साहू एवं यातायात केसीजी के समस्त स्टॉफ की सराहनीय योगदान रहा है। अपराधिक प्रवृत्ती के व्यक्तियों की गतिविधियों पर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगा एवं निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ी नही करने वालो के उपर कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page