Bussiness
शापूरजी पालोनजी समूह ने टाटा ग्रुप से अलग होने की योजना सौंपी, ग्रुप की सभी कंपनियों में मांगा हिस्सा
शापूरजी पालोनजी समूह ने कहा कि टाटा से अलग होने की योजना के तहत मूल्यांकन में किसी तरह के विवाद को समाप्त करने के लिए सूचीबद्ध संपत्तियों में प्रो-राटा के आधार पर विभाजन किया जा सकता है। समूह ने कहा कि टीसीएस में टाटा की हिस्सेदारी 72 प्रतिशत है। क्योंकि टाटा संस में उसकी 18.37 प्रतिशत की हिस्सेदारी है इसके हिसाब से टीसीएस में उसका हिस्सा 13.22 प्रतिशत बैठता है।