पंडरिया: मंत्री डहरिया के निर्देश पर कोरोना काल में भी शत प्रतिशत निधि जारी – पदमनी तिवारी
पंडरिया: मंत्री डहरिया के निर्देश पर कोरोना काल में भी शत प्रतिशत निधि जारी – पदमनी तिवारी
पंडरिया-कोविड संक्रमण की वजह से राजस्व प्राप्ति ओं में कमी के बावजूद नगरी प्रशासन विभाग ने नगरी प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डेहरिया के निर्देश पर प्रदेश के समस्त नगरी निकायों को पार्षद अध्यक्ष एवं एल्डरमैन निधि की शेष राशि 52 . 96 करोड़ रुपये नगरीय निकायों को जारी कर दी है निकायों को राशि जारी होने से स्वाभाविक है कि प्रदेश के 166 नगरी निकाय क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं में न सिर्फ बढ़ोतरी होगी विकास कार्यों को भी गति मिलेगी कोरोना काल में भी पार्षद अध्यक्ष एवं एल्डरमैन निधि की शेष राशि जारी किए जाने पर नगर पंचायत पंडरिया के पूर्व सभापति एवं वर्तमान पार्षद पदमनी तिवारी ने नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया के प्रति आभार व्यक्त किया है ! उल्लेखनीय है कि नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ डहरिया ने सभी नगरी निकायों को राशि जारी करने के साथ कहा है कि प्रदेश एवं देश में कोविड संक्रमण के कारण केंद्र एवं राज्य शासन की राजस्व प्राप्तिओं में स्वभाविक कमी आई है लेकिन हमारी सरकार की मंशा है कि प्रदेश में खासकर मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी विकास कार्यों में कोई बाधा ना आए गरीब से गरीब व्यक्तियों तक शासन की सुविधाएं मुहैया हो इसलिए पार्षद अध्यक्ष एवं एल्डरमेंन निधि की शेष राशि 52. 96 करोड रुपए जारी किया गया है, उन्होंने कहा है कि इस राशि का उपयोग नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि स्थानीय / वार्ड स्तर के जनता से जुड़े समस्त कार्यों के लिए स्वेच्छा से कर सकते हैं ! ज्ञात हो कि कोविड में लॉकडाउन के दौरान भी नगरी प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया द्वारा पार्षद/ महापौर निधि से राशन बंटवाने की व्यवस्था पूरे प्रदेश में करवाई गई थी जिससे अनेक जरूरतमंद परिवार लाभान्वित हुए थे इस पहल की सर्वत्र सराहना हुई थी।