गंडई नगर का विकास कराना ही हमारी पहली प्राथमिकता किसान का बेटा राजेश (डब्बू) मेहता


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
गंडई नगर का विकास कराना ही हमारी पहली प्राथमिकता किसान का बेटा राजेश (डब्बू) मेहता
राजेश मेहता ने कहा की नगर पंचायत गंडई का विकास कराना ही हमारी पहली प्राथमिकता थी, है और हमेशा रहेगी जिसे हम नगर वासियों के आशीर्वाद व सहयोग से पूरा कर गंडई नगर का विकास कर एक नई पहचान बनाएंगे।
नगर पंचायत गंडई के भारतीय जनता पार्टी से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेश मेहता जो की पूर्व पार्षद, पूर्व एल्डरमैन व संगठन में विभिन्न पदों का सफलता पूर्वक दायित्वों निर्वहन किया। राजेश मेहता की बात कहे तो वह चाहे नगरी निकाय चुनाव हो या विधानसभा हो या लोकसभा के चुनाव हो सदैव भारतीय जनता पार्टी के लिए सक्रिय भूमिका निभाई है । इसी आशाओं के साथ भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें नगर पंचायत गंडई के अध्यक्ष पद का प्रत्याशी नियुक्त कर अपना विश्वास जताया है।
भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत अध्यक्ष प्रत्याशी राजेश मेहता एक बहुत ही मिलनसार हसमुख मिजाज एवं लोकप्रिय नेताओं में से एक है पर उन्होंने कभी अपने आप को नेता नहीं समझा वे सदैव जनता के बीच में रहकर उनके सुख दुख में शामिल होकर समस्याओं को संज्ञान में लेकर उन समस्याओं को दूर करने की हर कोशिश कर समस्याओं को दूर करते हैं। राजेश मेहता को जितने भी पदों का जिम्मेदारीया दी गई उन सभी दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वहन किया। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में जैसे ही भाजपा की सूची जारी हुआ और राजेश मेहता का नाम उभर कर सामने आया तो नगर वासियों में में एक अलग ही उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला। क्यों की खास बात यह है कि श्री मेहता से मिलने किसी भी समय पहुंच जाते हैं और तो और वो स्वयं जानकारी होते ही जनता तक उनके सुख दुःख में शामिल होने पहुंच जाया करते हैं। जिससे यहां अनुमान लगाया जा सकता है कि राजेश मेहता को जनता का पूरे उत्साह के साथ समर्थन हुआ आशीर्वाद मिल रहा।