जम्मू कश्मीर: हंदवाड़ा एन्काउंटर में सेना के कर्नल और मेजर सहित 5 शहीद, दो आतंकी भी ढेर


Image Source : PTI/FILE
जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में शनिवार से जारी एक भीषण एन्काउंटर में भारतीय सेना को भारी नुकसान पहुंचा है। हंदवाड़ा में आतंकियों से मुकाबला करते हुए सेना की 21 राष्ट्रीय रायफल के एक कर्नल रैंक के कमांडिंग आफिसर, एक मेजर और दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान भी इस कार्रवाई के दौरान शहीद हुआ है। बताया जा रहा है कि इस भीषण मुठभेड़ में दो आतंकी भी ढेर किए गए हैं। खबर लिखे जाने तक यह आपरेशन फिलहाल जारी है।
Team of 21 RR had entered the house of a civilian to prevent a hostage situation when they came under attack from terrorists who had already reached there.4 Armymen& a Sub Inspector lost their lives. Civilians stuck in the house were also safely evacuated: Indian Army Officials https://t.co/s02tsSvh9l
— ANI (@ANI) May 3, 2020