इरफान खान ने दुनिया को कहा अलविदा, गम में डूबे बॉलीवुड ने ट्विटर पर जताया दुख


Image Source : INSTAGRAM
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया। 53 वर्षीय अभिनेता को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में कोलोन इन्फेक्शन के कारण भर्ती कराया गया था। वह इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में थे। इस दुखद खबर के सामने आने के बाद बॉलीवुड गमगीन हो गया है। सभी जानी-मानी हस्तियां ट्विटर के जरिए एक्टर के निधन पर दुख जता रही हैं।
अमिताभ बच्चन ने दुख व्यक्त करते हुए लिखा, ‘इरफान खान के निधन के बारे में पता चला, ये सबसे परेशान करने वाली और दुखद खबर है। एक अविश्वसनीय प्रतिभा .. एक महान सहयोगी .. सिनेमा की दुनिया के लिए एक शानदार योगदानकर्ता .. हमें बहुत जल्द छोड़ दिया .. प्रार्थना और दुआ।’
T 3516 – .. just getting news of the passing of Irfaan Khan .. this is a most disturbing and sad news .. ?
An incredible talent .. a gracious colleague .. a prolific contributor to the World of Cinema .. left us too soon .. creating a huge vacuum ..
Prayers and duas ?— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 29, 2020
अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करते हुए इरफान खान के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, ‘एक प्रिय मित्र, बेहतरीन अभिनेताओं में से एक और एक अद्भुत इंसान #IrrfanKhan के निधन की खबर से ज्यादा हृदयविदारक और दुखद कुछ नहीं हो सकता। दुखद दिन !! उनकी आत्मा को शांति मिले।’
Nothing can be more heartbreaking and tragic than the news of passing away of a dear friend, one of the finest actors and a wonderful human being #IrrfanKhan. Saddest day!! May his soul rest in peace. #OmShanti ? pic.twitter.com/QSm05p7PfU
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 29, 2020
तापसी पन्नू ने लिखा, ‘जब हमने सोचा कि कुछ भी हमें बदतर महसूस नहीं करा सकता है, तो ये हुआ। मुझे लगता है कि मैं ये मानने से इनकार कर दूंगी अब आपके काम को बार बार देख नहीं पाएंगे। मैंने आपको इस तरह से जाना है कि आपको हमेशा के लिए उसी तरह से जानना जारी रखेंगे। आप हमारे पास हैं।’
When we thought nothing could make us feel worse,this happened. I think I will refuse to believe you are no more by watching all your work time n again n again n again. I have known you that way n shall continue to know you that way for ever. You ARE the best we have #IrrfanKhan
— taapsee pannu (@taapsee) April 29, 2020
रवीना टंडन ने ट्वीट किया, ‘बहुत ही अच्छे को-स्टार, बहुत ही अच्छे इंसान। आप अद्भुत थे इरफान खान, हमने आपको बहुत जल्दी खो दिया।’
A fantastic costar, an actor par excellence ,and a beautiful human being , you are irreplaceable #irrfankhan. @irrfank We lost you too soon! Unbelievable. Om Shanti ?? pic.twitter.com/QdEBiSUegw
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) April 29, 2020
जॉनी लीवर ने लिखा, ‘इरफान खान के बारे में सुनकर बहुत दुख हो रहा है। लॉकडाउन के बाद उनसे मिलने जा रहा था। उनके जैसा महान कलाकार निश्चित रूप से याद किया जाएगा। उनके परिवार के लिए मेरी संवेदाना और प्रार्थना है। उनको शांति मिले।’
Very sad to hear about @irrfank
Was going to meet him after the lockdown.
A great artist like him will surely be missed.
My condolences and prayers for his family. May he rest in peace. #IrrfanKhan— Johny Lever (@iamjohnylever) April 29, 2020
बता दें कि 2 साल पहले मार्च 2018 में इरफान खान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर हुआ था। जिसके इलाज के लिए वे लंदन गए थे।