अन्नदाताओं को न्याय नहीं मिलने पर युवा कांग्रेस करेगी तहसील कार्यालय का घेराव
AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
प्राप्त जानकारी अनुसार युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा प्रदेश प्रभारी शेषनारायण ओझा जिला प्रभारी अपराजित तिवारी के निर्देशानुसार प्रदेश में चल रहे अव्यवस्थित एवं अव्यावहारिक तरीके से हो रही धान खरीदी के विरोध में जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के अंतर्गत तहसील कार्यालय छुईखदान गंडई खैरागढ़ एवं उप तहसील कार्यालय जालबांधा में ज्ञापन सौंपकर किसानों अन्नदाताओं की समस्या से अवगत कराया गया
किसानों के साथ अन्याय कर रही है भाजपा सरकार
तहसील कार्यालय में दिए गए ज्ञापन अनुसार कहा गया है कि प्रदेश सरकार के द्वारा विधानसभा चुनाव के दरमियान चुनावी घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के प्रत्येक किसानों को 3100 रुपए प्रति क्विंटल के दर पर धान खरीदी करने के साथ प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदने का वादा जिसकी राशि ग्राम पंचायत स्तर पर एकमुश्त देने का वादा किया गया था परंतु छत्तीसगढ़ सरकार इसके ठीक विपरीत किसानों के साथ अन्याय करते हुए 2300 रुपए प्रति क्विंटल के दर पर धान खरीदी किया जा रहा है।
किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है
धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदने के लिए बारदाने की कमी टोकन प्रणाली अव्यावहारिक होने की वजह से किसानों की बारी नहीं आ पा रही है तौल में भी भारी गड़बड़ी के चलते दो से ढाई किलो तक अधिक माप किया जा रहा है 21 क्विंटल धान लेने वाली सरकार किसानों को पूरा धान नहीं खरीद पा रही है पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश से बहुतायत में अवैध रूप से धान लाकर जिले के धान खरीदी केंद्रों में खपाया जा रहा है अनाज व्यापारी कोचिए भी अवैध रूप से धान का खपाने में लगे हुए हैं छोटे किसानों को परेशान करते हुए उनके धान का सैंपल लिया जा रहा है परंतु बड़े एवं पहुंच रखने वाले किसानों के धान का सैंपल नहीं लिया जा रहा है जिससे छोटे किसान अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे हैं।
मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे तहसील कार्यालय घेराव
प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर पंचायत स्तर पर एकमुश्त भुगतान नहीं करने पर बारदाने की कमी टोकन प्रणाली को आसान नहीं करने पर तौल की गड़बड़ी एवं पड़ोसी राज्य से आने वाली धान अनाज व्यापारि कोचियों के द्वारा अवैध रूप से धान खपाने पर कार्रवाई नहीं करने पर युवा कांग्रेस जिले के समस्त तहसील कार्यालयो का घेराव करेगी।
ज्ञापन सौंपने प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष गुलशन तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष गौकरण जंघेल रोहित यादव तेजराम वर्मा रिंकू गुप्ता गणेश वैष्णव सुमित जैन सोनू ढीमर मोहित भांडेकर के नेतृत्व में अनिल विश्वकर्मा किशन जंघेल लेखनारायण टांडेकर अमित टंडन,अशरफ सिद्दीकी, उमेश बांधे, करण रात्रे,रिंकू दुबेली,विवेकानंद जांगड़े,रेवाराम रजक,योगेश जंघेल गोकर्ण वर्मा मनीष साहू संतु वर्मा किरण कुमार साहू हेमंत वर्मा शुभम वर्मा खुमान वर्मा युवा कांग्रेस एवं किसान मित्र समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए