3 महीने में साइकिल से 10 जिला घूमकर यश सोनी ने लगाए 10000 से ज्यादा वृक्ष ।



3 महीने में साइकिल से 10 जिला घूमकर यश सोनी ने लगाए 10000 से ज्यादा वृक्ष । यश सोनी का जुनून यह विगत 3 महीने पहले 10000 वृक्ष लगाने की यात्रा में निकले थे और आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने प्रत्येक जिला में 800 से 1000 पौधे लगाए और लोगों को जिम्मेदारियां भी दी की उस वृक्ष की देख भाल की जिम्मेदारियां अब आप समस्त ग्राम वासियों के भी दायित्व है। श्री सोनी ने बहुत सारी कठिन स्थिति परिस्थितियों का सामना करते हुए यह कार्य अकेले किया है प्रतिदिन 100 पेड़ लगा कर यह युवा लोगों को जीता जाता उदाहरण बना है सबसे ज्यादा पेड़ श्री सोनी ने उच्च शासकीय माध्यमिक शाला में लगाया है जो कि हर जिले के आसपास बड़े ग्राम पंचायत में मौजूद है जहां बच्चों ने बढ़-चढ़कर सोनी के साथ सेल्फी व फोटो अन्य सोशल मीडिया सेवा का लाभ लेते हुए पेड़ लगाया है आपको जानकर हैरानी होगी की सोनी को वायरल फीवर है पिछले 1 महीने से और रीड की हड्डी में बहुत दर्द क्योंकि यश सोनी को रोज पेड़ भी लगाना है और साइकिल से एक जगह से दूसरे जगह भी जाना होता था मि
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस यात्रा में श्री सोनी जी की अपेक्षाएं थीं वह पूरी ना हो सकी । लोगों ने बस सोनी जी के साथ फोटो खिंचवाई और कहा आप यूं ही आगे बढ़ते रहे एक दिन जरुर सफल होंगे। मिली जानकारी के अनुसार सोनी जी कई विधायक एवं सांसदों से मुलाकात करने के लिए साइकिल से गए भी लेकिन सफलता न मिली व्यस्तता होने के कारण और अंतिम चरण में जब भी रायपुर में पेड़ लगाने पहुंचे तो उन्होंने मुख्यमंत्री जी से मिलने की इच्छा जाताई हालांकि व्यस्तता होने के कारण यह भी इच्छा उनकी पूर्ण ना हो सकि । यश सोनी राजनांदगांव का गौरव है वह हमेशा विभिन्न प्रकार की यात्राएं करते हैं साइकिल से अलग-अलग स्थिति पर स्थित के अनुकूल उद्देश्यों को लेकर अपने साइकिल से भ्रमण करते हैं। यह जानकारी स्वयं यश सोनी द्वारा दिया गया।