
कुई-कुकदुर – ग्राम पुटपुटा,भंगीटोला के आंगनबाड़ी केंद्र में जनपद सदस्य कृष्णा पुसाम की उपस्थिति में वजन त्यौहार मनाया गया।आंगनबाड़ी केंद्र ग्राम भंगीटोला में विश्व स्तनपान सप्ताह अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गर्भवती माताओं का गोद भराई रस्म किया गया। शिशुवती माताओं को स्तनपान की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही कुपोषण से बचाव के लिए बच्चों को पोषण आहार, वजन, ऊंचाई, नाप किया गया। शिक्षक अधिकारी ने कहा कि सभी शिशुवती हितग्राही बच्चों को जन्म के बाद 6 माह तक केवल मां का ही दूध पिलाएं मां का दूध ही सर्वोत्तम आहार है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद सदस्य कुष्णा पुसाम भंगीटोला पुटपुटा में कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थीं। जनपद सदस्य कुष्णा पुसाम ने कहा कि सभी हितग्राही माताएं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। कार्यक्रम का संचालन चंद्रकांत यादव ने किया। इस कार्यक्रम में सहायिका दीदी पैंटोरिन परस्ते, शांति बाई, केजैया कार्यकर्ता, मुनिबाई, पंच, संतोषी, गीता, अगंद, रामचरण,, जानकी आस पास के ग्रामीण समेत अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।
